उसको आवाज देते हुए,
मैं थक गया अब,
तू ही मेरी प्यास मिटा दे..!!
ऐ खुदा,,,
या तो उससे मिला,
या मेरी याददाश्त मिटा दे..!!-
पहचान के भी उनका हमें ना पहचानना
हाय कितना कमाल हैं,आँखो का अपनी याददाश्त खोना-
शायद मैं ही गलत था अपनी याददाश्त को लेकर,
जिसको भूलना चाहता हूँ वो हर पल याद आती है-
✍️✨उपकार, याददाश्त एवं क्षति (दो सखियों की वार्ता)✍️✨
(पहली सखी)................................................................✍️
हे सखी, पता है?...✍️
आज के जमाने में
यदि आप किसी के लिए रामसेतु भी
निर्माण करते हैं ताकि वे लंका पहुंच जाएँ। ...✍️✨
परंतु...✍️
समय आने पर एवं लंका विजय के
पश्चात वही समुद्र तट पर आपको देख
यह पूछने लगते हैं...........
"आपको पहले भी कहीं देखा है शायद!"। ...✍️✨
(दूसरी सखी)....................................................................✍️
मालूम है बहना, सत्य है ये, है मतलबी बना ये ज़माना।
न सकते हैं सबको सुधार यहाँ, यूँ सुना के ही अफसाना। ...✍️👏✨(१)
सब हैं खुद में मस्त मगन, कोई औरों की क्यों सोचेंगे!
दिखा मिनट की रहम नयन से आँसुओं को जो पोछेंगे। ...✍️👏✨(२)
हो सकता है संभव सब जब खुद हम गलत दबोचेंगे।
खुद को खुद ही तराश यूँ हम जब बुराइयों को नोचेंगे। ...✍️👏✨(३)-
लगे दुआ तुझे इस दिलजले की...?
जीने की अब चाह नहीं मुझको,
जीने की कोई चाह नहीं करते !
हम सहते हैं नसीब की ठोकरें,
किन्तु आह कहां कभी करते?
Read my Caption's-
यादों का नहीं आना यानि
याददाश्त का चले जाना होता है,
पर जीते जी किसी ना किसी मोड़ पे
हम तुम्हारी यादों में आते रहेंगे।-
एक चेतावनी -
अगर आपकी याददाश्त अच्छी है,
तो कृपया इस इश्क़ नामक बला से दूर ही रहें।-
याददाश्त का कमजोर होना
कोई बुरी बात नहीं है जनाब....
बहुत बेचैन होते हैं वे लोग
जिनको हर बात याद रहती हैं!!-
कभी kbhi सोचती हूं अपनी profile और Naam दोनों को change कर दुं......
फिर yah सोच kar हंस देती hun कि सभी mere जैसे भुलक्कड़ thodi ना Hai....-