QUOTES ON #मेहमाननवाज़ी

#मेहमाननवाज़ी quotes

Trending | Latest
26 JUL 2017 AT 18:47

सादगी से परोसती है वो जज़्बात खरे खरे,
जैसे शब्दों की महफ़िल हो और मेहमाननवाज़ी वो करे

-


9 JUL 2020 AT 9:46

हर गम हर दर्द को झुककर सलाम करता हू।
सुना हु दस्तक-ए-मेहमान को ठुकराया नही जाता।

-


24 AUG 2019 AT 20:53

तेरे प्यार से कुछ तो खास हुआ हमारे मेहमान-नवाजी में
उदासी आई, वो रुक गई, ग़म भी आया वो भी रुक गया

-


24 SEP 2020 AT 14:49

अता-ए-इज़्ज़त के सिलसिले
क़ायम हैं दोस्त....
कहा जाता है
किसी की आमद पर अब भी
"चाय तो पीते जाइये"

-


21 NOV 2021 AT 18:34

तैयारियां दुखों का कीजिए ,
खुशियां अब मेहमान बन बैठी है ।

-


7 MAY 2020 AT 9:50

माना कि तेरे दर पे हम
ख़ुद चलकर आए थे ऐ इश्क़
लेकिन दर्द दर्द और बस दर्द
ये कहां की मेहमान नवाजी है !!

-


27 NOV 2019 AT 23:46

यूं कुछ खास तो नहीं हम,
पर जासबातों की कद्र जानते हैं,

रुखसत कर दिया था दरवाज़े से तूने हमें मगर,
हम मेहमान नवाज़ी का उसूल जानते हैं!

-


30 JAN 2019 AT 8:23

ज़रासी भी हिकारत व रुसवाई..
हमको नहीं भाती,,
हमें घर न बुलाना अगर..
मेहमान-नवाज़ी नहीं आती,,

-


29 SEP 2020 AT 23:11

सुना है नया शौक़ चढ़ा है उन्हें
अपना कह के
मेहमान नवाजी करते है

-


13 APR 2023 AT 17:16

आदाब-नमस्कार जैसे शब्दों से लग जाते हैं मेहमान नवाज़ी में चार चाँद
रागों से लबरेज़ शब्दों की बदौलत लग जाते हैं मेहफ़िल-ए-मौसिक़ी में चार चाँद
ये ही तो है कमाल शब्दों में बसी ख़ूबसूरती का मेरे अज़ीज़ दोस्तों
जो हौसला अफ़ज़ाई का गर शक़्ल अख़्तियार कर लें तो लग जाते हैं ज़िन्दगी में चार चाँद

-