अगर वो तुम्हारा होगा तो हाल ज़रूर पूछेगा..
वरना जवाब तो गैर भी दे दिया करते है !!!-
True relationship. .
Instagram read more
थोड़े ज्यादा थोड़े कम में रहते है ..
पर हर ख़ूबसूरत चेहरे घमंड में रहते है
दरिया को भी हक़ है पत्थर के ऊपर से गुज़र जाने का
रहने वाले कब तलक किसी के गम में रहते है!!-
सारी रात गुजार दू तुमसे बात करते हुए ...
ऐसी ख्वाहिश लिए अक्सर चुप चाप सो जाता हूं !!-
बेइमानी भी तेरे इश्क़ ने सिखाई थी ..
तू ही पहली चीज है ..
जो मां से छुपाई थी...!!-
फिर उस गली से गुजरना पड़ा तेरी खातिर
फिर उस गली से बहुत बेकरार आए हम !!-
सारे ज़माने में बट गया वक्त उनका ..
हमारे हिस्से में तो बस बहाने आये !!-
जहां जाना है जाओ तुमसे अब कोई रिश्ता थोड़ी है..
जिसके लिए मुझे छोर गए हो.....
वो भी कोई फरिश्ता थोड़ी है !!-
अपनी बेबसी का आलम हम किसे कहे साहेब .....
तन्हाईयो का शहर मेरे नाम करके वो बात भी नही करते .....
-
मैनें तेरे बाद किसी के साथ जुड़ कर नहीं देखा..
मैंने तेरी राह तो देखी पर तुझे मुर कर नहीं देखा !!-