मुसीबत की घड़ी में सबका साथ चाहिये।
मैं सेनिटाईजर लाया हूँ, तुम्हारा हाथ चाहिये।-
मेरी जिंदगी में 2 तरह के लोग है !
एक मुलाकात के काबिल -
और दूसरे मुक्का-लात के !!-
सच के अपने रास्ते होते है बाहर आने के
झूठ की बुनियाद पर कभी रिश्ते नही बनते
कितनी भी मुसिबत आये कभी सच का दामन
नही छोड़ना चाहिए झूठ एक आग की तरह होता
है कब वो आग विनाश का रूप धारण कर ले
ना जाने कितने झूठ बोलने पड़ते है एक सच को छुपाने के लिए बुजुर्गो ने सही कहा है
एक झूठ और सौ झमेले
-
जब किसी के माँ-बाप पे मुसीबतों का पहाड़ पड़ता है,
तब मैंने छोटी उम्र में बच्चों को समझदार बनते देखा है।।-
जब
'मर्द की'💙
आँखों से
😭आँसू छलकने लगे,💚
तब समझ लो
कि💓
"मुसीबत"💜
'पहाड़' से भी
'बड़ी' है !!💛
-
ख़्वाब कुछ हैं ज़िन्दगी के कुछ हक़ीक़त है यहाँ
हर किसी की ज़िन्दगी में इक मुसीबत है यहाँ
चाहता है इश्क़ करना हर किसी के साथ दिल
हर किसी को हर किसी से ही मोहब्बत है यहाँ
इक ख़ुदा है हम उसे भी ढूँढते हैं दर-ब-दर
ख़ुद-परस्ती सबसे अच्छी इक अक़ीदत है यहाँ
लोग ख़ुद को चाहते हैं दूसरों को छोड़ कर
माल-ओ-ज़र के वास्ते ही तो सियासत है यहाँ
तू भी 'आरिफ़' मैं भी 'आरिफ़' और क्या अब चाहिए
चंद रुपयों के लिए फिर कुछ शराफ़त है यहाँ-
ऐसा नहीं कि कुछ जताया है हमने
चार-पाँच साल से तेरे होकर
हर मुसीबत में साथ निभाया है हमने
ऐसा नहीं कि किसी को गिराया है हमने
अगर तनख्वाह भी ली है महीने की
तो मालिक का कुछ-ना-कुछ बचाया है हमने-
मुसीबत में साथ रहे लोग..........
हमेशा याद रहते हैं...............-