QUOTES ON #मुजरा

#मुजरा quotes

Trending | Latest
10 SEP 2020 AT 16:16

पर्दे के पीछे बुज़दिल ठाकरे तूझे अब मुजरा ही दिखाना है...
करोड़ो आवाम के दिलों में बसता कँगना का आशियाना है❣️❣️❣️

-


19 FEB 2018 AT 16:58

आज राजांमधला एक जरी
गुण आपण अंगीकृत केला
तर राजे मनापासून खूष
होतील आणि त्यांच्या
मावळ्यांकडून त्यांना हाच
खरा मानाचा मुजरा ठरेल.
🚩 जय शिवराय 🚩

-


11 MAR 2018 AT 11:09

शराब कबाब मुजरा शबाब और आप ,
बस यही है धरती पर, सबसे बड़ा पाप ।

-


16 FEB 2019 AT 8:32

ख़्वाहिशों के इशारों पर,
मुजरा करती तवायफ़ सी ज़िन्दगी...!
एक पूरी होने को,
दूजी फ़रमाइश को तैयार...?

-


10 DEC 2019 AT 21:36

कह दो उन इश्क के खिलाड़ियों को
हमें मुजरा करने का शौक नहीं
मगर हालात-ए-जज्बातो ने
पापी पेट के लिए मजबूर कर दिया हैं

-


16 FEB 2021 AT 6:13

मै उसे भूला दूँगी ये उम्मीद अब ना मुमकिन सी लगती है

कमबख्त उसके यादे दिन रात मेरी आँखों आगे मुजरा जो करती है

-



जिंदगी अपनों के बीच मुजरे करवा रही है,
नजराने में ताने के अलावा कुछ और उम्मीद नहीं की है मैंने।।

-


5 AUG 2021 AT 10:10

भूखे राह देख रहे बैठे अपने हुजरे में
वो लुटा रहा है कमाई अपनी कोठे पर, मुजरे में।

-


20 APR 2021 AT 1:35

सियासत के फैसले अगर,
मेहबूब की बिस्तर पे होने लगे,
तो सियासत, सियासत नहीं रह जाता,
महज एक मुजरा बन जाता है।

-


25 MAR 2020 AT 15:07

बन मुजरा खुशियां देते रहे,,,,
लोग सोचते है की मुझे बहुत अच्छा लगता है ।

-