धोखे में जिन्दा रखने से बेहतर है
सच बता कर मार दो।-
Work @ _Dubai United Arab Emirates
[ Writer Of A Poetry Book ]
❣️प्... read more
पत्नी का विवाह से पहले अफेयर था,
विवाह के बाद भी उस से मिलती है।
जबकि प्रेम-विवाह किया है तब भी
सब जानते हुए भी वो बस
समझा रहा है छोड़ने के लिए
कह रहा है ये सब, लेकिन वो
उसे ही गलत ठहरा रही है
तुम्हें पता कैसे चला सबूत दो,
सच में पुरुष कितना लाचार है
इस युग में स्त्री के आगे।-
प्रेम-कहानियों में अब सिर्फ कहानी है
प्रेम दशकों पहले खत्म हो चुका है।-
Extra Marital Affair
भाग २
विकास जब भी फोन करता सुधा किसी ना किसी
से बात कर रही होती थी, न चाहते हुए भी विकास
के मन में शक ने घर करना शुरू कर दिया था।
ढंग से काम नहीं कर पाता था इसी डर में कहीं
सुधा को किसी और से प्रेम तो नहीं हो गया, नहीं नहीं
ऐसा नहीं हो सकता उसने तो सबसे लड़ के विकास से लव-मैरिज की है,विकास का दिल कहता लेकिन
दिमाग कहता विकास भले तुमने लव-मैरिज की है
लेकिन स्त्री वो आज की है, कुछ जरुरतें हैं उसकी
और तुम पास नहीं हो, कोई तो चाहिए न.... क्रमशः-