Ravi Singh "राख़"   (Hurt Heart)
1.1k Followers · 67 Following

read more
Joined 25 June 2019


read more
Joined 25 June 2019

धोखे में जिन्दा रखने से बेहतर है
सच बता कर मार दो।

-



पत्नी का विवाह से पहले अफेयर था,
विवाह के बाद भी उस से मिलती है।

जबकि प्रेम-विवाह किया है तब भी
सब जानते हुए भी वो बस
समझा रहा है छोड़ने के लिए
कह रहा है ये सब, लेकिन वो
उसे ही गलत ठहरा रही है
तुम्हें पता कैसे चला सबूत दो,

सच में पुरुष कितना लाचार है
इस युग में स्त्री के आगे।

-



जीवनसाथी वफादार हो जब।

-



प्रेम-कहानियों में अब सिर्फ कहानी है
प्रेम दशकों पहले खत्म हो चुका है।

-



जवान लईका में जवन बाप लुकाइल बा,
उ कब रोवल, केहू न देखल हो।

-



सिर्फ मेरा ही नहीं था,
और भी दावेदार मिले
महफ़िल में मुझे।

-



हक़ीक़त से नफ़रत हो गई।

-



मैंने प्रेम लिखते लिखते
तुम्हारा इतिहास पढ़ लिया।

-



वो मर्द बनों, जिसे औरत चाहिए,
वो मर्द नहीं, जिसे औरत चाहिए।

-



Extra Marital Affair

भाग २

विकास जब भी फोन करता सुधा किसी ना किसी
से बात कर रही होती थी, न चाहते हुए भी विकास
के मन में शक ने घर करना शुरू कर दिया था।
ढंग से काम नहीं कर पाता था इसी डर में कहीं
सुधा को किसी और से प्रेम तो नहीं हो गया, नहीं नहीं
ऐसा नहीं हो सकता उसने तो सबसे लड़ के विकास से लव-मैरिज की है,विकास‌ का दिल कहता लेकिन
दिमाग कहता विकास भले तुमने लव-मैरिज की है
लेकिन स्त्री वो आज की है, कुछ जरुरतें हैं उसकी
और तुम पास नहीं हो, कोई तो चाहिए न.... क्रमशः

-


Fetching Ravi Singh "राख़" Quotes