Samar Anand  
557 Followers · 255 Following

लिखना मेरा शौक नहीं, मेरी आदत है
यही मेरी माशूका है, यही मोहब्बत है।

A Journalist !!
Joined 28 January 2018


लिखना मेरा शौक नहीं, मेरी आदत है
यही मेरी माशूका है, यही मोहब्बत है।

A Journalist !!
Joined 28 January 2018
24 AUG AT 16:18

हकीम थोड़ी है जो सबकी दवा करता है
कोई पूछे उससे
क्यूँ मेहबूब मेरा हर इक से वफ़ा करता है

जताता है, लुटाता है, निभाता है
हाँ पर मोहब्बत के नाम पे दगा करता है

-


24 AUG AT 15:28

इस ब्रह्मांड की सबसे खूबसूरत चीज़ पता है क्या है?
किसी स्त्री का प्रेम में होना।

और सबसे बुरी चीज़ है,
उस प्रेम का अधूरा रह जाना।

फिर ना प्रेम की पराकाष्ठा बचती है,
ना स्त्रीत्व की मर्यादा।

-


19 AUG AT 21:04

नशा जब शोहरत का चढ़ता है
हुस्न, बदन सब फीके लगते हैं

-


14 AUG AT 22:41

तलब चाँद की और किसी ख़ाकसार को तकते हो
एक बात बताओ, ज़मानेभर से मोहब्बत कैसे करते हो?

बातें मुझसे, वादे मुझसे और वफ़ा की कसमें सबसे
यार लानत है, तुम तो महफ़िल की हर बला पे मरते हो।

-


10 AUG AT 21:38

वो कहाँ औरों से जुदा था
बस तुम्हें लगता है खुदा था

-


9 AUG AT 20:45

तुम दरिया हो, समंदर हो
तेरे लबों पे प्यास अच्छी नहीं लगती

हसीं सूरत, गोरा बदन, उभरा तन
हाँ पर तुम बेलिबास अच्छी नहीं लगती

-


9 AUG AT 20:08

गदराए गुम्बदों से एक शीशी मादकता भर दो
मुझे मधुशाला पसंद नहीं

-


7 AUG AT 20:53

दिल का नाज़ुक, क्या कहूँ
मेरी नरमी आजमाने वालों से

कि अब फर्क नहीं पड़ता
यूँ आने जाने वालों से

-


2 AUG AT 23:30

ये जो मेरे आसपास दिख रही है तुम्हें
इस महफ़िल से मेरा कोई वास्ता नहीं

तन्हाई ही सफर है और यही मंजिल है
यकीन कर, इससे इतर कोई रास्ता नहीं

-


2 AUG AT 22:58

इश्क में हमनवाई देखी और फिर जुदाई भी
मेहबूब ने मोहब्बत की और फिर बेवफाई भी

-


Fetching Samar Anand Quotes