QUOTES ON #मीठी_मुस्कान

#मीठी_मुस्कान quotes

Trending | Latest
13 JUN 2019 AT 0:11

मेरी उदासी में मीठी मुस्कान बनकर आए हो तुम
मेरी जिंदगी में खुशियों की सौग़ात लेकर आए हो तुम





-



जब से तुम मिली हो
जिंदगी संवर गई

-


26 FEB 2019 AT 17:51

एक बात बताऊं
जिनसे आप बात करते हो ना
उनकी हर बात पे
यदि आपकी होठों पर
एक मीठी सी
मुस्कान आ जाए
तो समझ लेना
कि आप उनसे
सच्ची मोहब्बत करते हो

-



जो काम धीरे बोलकर, मुस्कुराकर और
प्रेम से कराया जा सकता है,उसे तेज
आवाज में बोल और चिल्लाकर करवाना
मुर्खों का काम है। अपनी बात मनवाने
के लिए अपने अधिकार या बल का प्रयोग
करना। यह पूरी तरह पागलपन होता है।
प्रेम ही ऐसा हथियार है, जिससे सारी
दुनिया को जीता जा सकता है।

🌷आपका दिन शुभ हो 🙏🌷

-


7 JUN 2019 AT 15:40

इन खूबसूरत से पलकों पे ओस की बूंद का थिरकना
फिर कहीं कुछ बूंदों का तेरे होठों पर इतराना
इन बेपाक सी मुस्कान पे तेरा यू हम से नजरें चुराना
ऐसी हवाओं में कैसे ना लिखूं मैं तुम्हें

-


24 APR 2020 AT 23:36

तुमको भूल गया है दिल
तुम्हारी बेरुखी के बाद
फिर ना मिलना हमसे
तुम लेकर ये मिठी-सी मुस्कान

-


7 OCT 2020 AT 23:37

इक मीठी सी खुराक दे जाना
प्यारी सी मुस्कान दे जाना

-


15 JAN 2018 AT 13:54

पल पल में यहाँ पल बदलता है...हर पल के साथ यहाँ लोग बदलतें है
क्यूँ कहु गलत उन्हें जब.. वक़्त के साथ लोगो की फितरत भी यहाँ बदलतें है

-


18 JUL 2020 AT 6:18

चाहे राहें कठिन हों, या फिर हों आसान..
होंठों पर कायम रहे, बस मीठी मुस्कान...!!!

-



समझ लेता हूँ मैं
मीठे लफ़्ज की कड़वाहटें
थोड़ा सा तजुर्बा मुझे भी हो गया है
ज़िन्दगी का !

-