मेरी उदासी में मीठी मुस्कान बनकर आए हो तुम
मेरी जिंदगी में खुशियों की सौग़ात लेकर आए हो तुम
-
एक बात बताऊं
जिनसे आप बात करते हो ना
उनकी हर बात पे
यदि आपकी होठों पर
एक मीठी सी
मुस्कान आ जाए
तो समझ लेना
कि आप उनसे
सच्ची मोहब्बत करते हो-
जो काम धीरे बोलकर, मुस्कुराकर और
प्रेम से कराया जा सकता है,उसे तेज
आवाज में बोल और चिल्लाकर करवाना
मुर्खों का काम है। अपनी बात मनवाने
के लिए अपने अधिकार या बल का प्रयोग
करना। यह पूरी तरह पागलपन होता है।
प्रेम ही ऐसा हथियार है, जिससे सारी
दुनिया को जीता जा सकता है।
🌷आपका दिन शुभ हो 🙏🌷-
इन खूबसूरत से पलकों पे ओस की बूंद का थिरकना
फिर कहीं कुछ बूंदों का तेरे होठों पर इतराना
इन बेपाक सी मुस्कान पे तेरा यू हम से नजरें चुराना
ऐसी हवाओं में कैसे ना लिखूं मैं तुम्हें-
तुमको भूल गया है दिल
तुम्हारी बेरुखी के बाद
फिर ना मिलना हमसे
तुम लेकर ये मिठी-सी मुस्कान
-
पल पल में यहाँ पल बदलता है...हर पल के साथ यहाँ लोग बदलतें है
क्यूँ कहु गलत उन्हें जब.. वक़्त के साथ लोगो की फितरत भी यहाँ बदलतें है-
चाहे राहें कठिन हों, या फिर हों आसान..
होंठों पर कायम रहे, बस मीठी मुस्कान...!!!-
समझ लेता हूँ मैं
मीठे लफ़्ज की कड़वाहटें
थोड़ा सा तजुर्बा मुझे भी हो गया है
ज़िन्दगी का !-