तुम्हें एहसास भी ना होगा
हम पे ऐतबार भी ना होगा
तुम्हारी जैसी कन्या हो
तो हम जैसों का क्या होगा
-
जो गीता बरस रही थी, अर्जुन के शर संधान से,
उस गीता का पाठक हूं मैं, ... read more
भूले से भी अगर कभी तू मुस्कुरा दे
सारी कायनात तेरे आगे सर झुका दे
मैं हूं कौन ? मेरी औकात क्या है ?
तेरी एक नज़र देवों को भी रिझा दे-
कमाई है यही अपनी
इसी की कीमत चुकाई है
नज़रों में आया जो पानी कभी
हमनें लबों पे ख़ुशी सजाई है-
You have been an inspiration to me. You had a holistic personality for which I can only dream about.
Whether it's dance, education, wisdom, looks and being grounded all of your these traits comes to my mind whenever I am thinking about my dream life. I was shooked after hearing about your death. Your death proved it that I haven't dreamed anything better for my own self and that is really scary.
You left me broke and bewildered.
You shouldn't have done it.
You were precious-
भरोसा नहीं मेरा,
भरोसा नहीं तेरा,
भला! भरोसा करे भी
तो करे किस पे ?
ये वक़्त ना-ही तेरा, ना-ही मेरा
-
ज़िन्दगी का इशारा मिला
भटकते को किनारा मिला
तेरे आने से मानों
डुबते को सहारा मिला
-
ये धुप छाँव का खेल सखी
हमरे संग, ना खेल सखी
हम मनमौजी, भवरें से
फूलों-सा ना खिलो सखी-
हमारी मेहनतों का सिला है
जो हमें आज ये मुक़ाम मिला है
वो बात करते है जिस किस्मत की
उसे हमनें खुद लिखा है-