महबूबा नहीं है काेई हमारी,इसलिए चाँद में आज भी मामा ही दिखते है
ननिहालप्रेमी😍😂-
जन्म दिन के शुभकामनाए भांजी
अवतरण दिवस के दिन पर
उसके माँ ने की मंदिर में पूजन
माँ-पिताजी ने आशीर्वाद दिया
सदा मुस्कुराती रहे जीवन भर
आज उसकी जन्म दिवस है
खुश है वो नए वस्त्र धारण कर
आज मग्न है वो अपनी धुन में
झूम उठती हैं हर एक गान पर
दादा - दादी ने दिये है दुआ
ऐसे ही हँसती रहना जीवन भर
नाना - नानी के गुड़िया रानी
ना कभी संकट आये उस पर
खुश रहे सदा मेरी भांजी
हमे विश्वास है भगवान पर
खुशनुमा महौल हुआ है
उसकी हंसी, मुस्कान पर
सारे परिवार मुस्कुरा रहे
नन्ही परी के नादानी पर
हँस उठते है पुरा परिवार
उसके तोतली जूबान पर-
पापा की परी
आज लग रही न्यारी है
सजाई है मां ने उसको
आज भांजी लग रही प्यारी है
उठा कर वो सुबह-सुबह
सब को उसने ही बताई हैं
अवतरण दिवस है जो उसकी
नये वस्त्र धारण कर इतराई है
नजर ना लग जाए उसे
काला टिका मां ने लगाई है
अवतरण दिवस के मोके पर
सब से आशीर्वाद पाई है
ना कभी संकट आये उस पर
मां ने प्रभु से प्रार्थना कर आई है
सदा ऐसे ही मुस्कुराती रहे
ईश्वर से ये बिनती कर आई है
मामा देता आशीर्वाद यही
हर पल ऐसे ही खुश रहे
पूर्णिमा की चाँद सी
सदा ही चमकती रहे-
दुनिया में एक रिश्ता ऐसा होता है
सब कहते है जिसको मां जैसा होता है
मां में मां मिलकर ही तो मामा होता है
सब कहते है जिसको मां जैसा होता है
मां से जुड़ा वो रिश्ता बड़ा प्यारा होता है
मामा का बंधन तो जग से न्यारा होता है
मामा जब आते है संग बेशुमार खुशियां आती है
त्योहारों के जैसे आहट दे जाती है ।
-
पहला कदम खुशियों भरा,
तुमने रखा इस द्वार।
दूजा पड़ा तो घर हुई,
हर रंग की बौछार।।
होगी शरारत जब चले,
बिटिया कदम दो-चार।
जीवन कदमों का योग है,
तुम हर कदम हो पार।।-
मामा के घर जाकर देखो
छुप गया है माँ का लाल।
जल्दी से तुम चुप्पी तोड़ो
बहुत बुरा है माँ का हाल।
-
प्यारी बहना तू माँ बन गई,
ममता की छाँव बन गई।
तू जीत गई हर उलझनों से,
बाहर है दर्द के उपवनो से।
छा गई है खुशी की लहर सी,
जैसे बहार बागों में बसंत सी।
अंबर में जो चांद है बरसों से,
रत्नगर्भा पर मैं आज बना हूं।।-
जल्दी से कुछ करना होगा
इस स्थिति से निकलना होगा
भूलकर नकारात्मक भाव को
जमकर आगे ही बढ़ना होगा-