QUOTES ON #महत्वाकांक्षी

#महत्वाकांक्षी quotes

Trending | Latest
4 AUG 2019 AT 12:18

अरे आप भुल तो ये भी
जो छोटा कर सकता है वो
बड़ा कहाऔर जो बड़ा
कर ले वो छोटा कहां..
जिसकी जहाँ जरूरत है
वो वहीं काम आयेगा
क्योंकि सुई की कभी तलवार
का इस्तेमाल किया है या
तलवार की जगह सुई...🙏🙏

-


3 FEB 2021 AT 21:53

"तुम लोगों को अपने ऊपर चढ़ने क्यों देती हो?"- जिया ने रिया की ओर सिगरेट बढ़ाते हुए पूछा।

"मुझे जल्द से जल्द ऊपर चढ़ना है।"
इतना कहकर रिया ने एक लंबा कश खींचा, और खिड़की से बाहर आसमान में चमकते हुए सितारे को देखने लगी।

-


14 JUL 2022 AT 11:17

किसी अन्य से महत्त्व पाने की आकांक्षा आपको महत्त्वहीन बना देती है।

-


22 MAR 2020 AT 12:00

की पूछ बैठा अपने एक दोस्त से जिनकी उम्र होगी शायद 52' की जरा, बता ये अजीब सी हलचल और शोर क्यों है मेरे अंदर...???

उसने कहा शोर और हाहाकार तो मुझे भी परेशान करती है, ए दोस्त.....

तेरे शोर और मेरे हाहाकार में बस फर्क इतना सा है कि मेरे शोर की तसवीर धुंधली सी पड़ गई है, पर तेरे तस्वीर का रंग अभी भी गहरा हैं!

-


3 AUG 2019 AT 21:53

इच्छा ना पूछिए मेरी,
कि बहुत महत्वाकांक्षी हूँ।
चाहता हूँ सोच बदल दूँ दुनिया की,
अरे! भूल गया लेकिन;
मैं तो एक छोटा-सा पंछी हूँ॥

-


30 SEP 2019 AT 9:22

मोदी सरकार
सी हो गई हैं
जिंदगी,
योजनाएं
तो बहुत हैं
पर सफल
एक भी नहीं होती..!!

-


14 JUN 2021 AT 6:45

छोड़ दे सारी दुनिया किसी एक के लिए ,
ये मुनासिब नहीं महत्वाकांक्षी लोगो के लिए ।

-


12 MAR 2021 AT 16:38

स्वार्थी, महत्वाकांक्षी और दिशाहीन लोगों के साथ सरल और सहज मार्ग पर चलने से अच्छा है, आप अपने द्वारा चुने हुए कठोर से कठोरतम मार्ग पर चलें।।

-


13 FEB 2021 AT 21:49

मध्यवर्गीय परिवार में जन्म लेना
लड़की बनकर,
सिर्फ लड़की नहीं ,,,,,
महत्वाकांक्षी लड़की बनकर,,,,,,
आसान कहाँ होता है,,,आसान नहीं होता है
सपने बुनना,पंख लगाना,उड़ना नीले वितान में
हर असफलता पर ताने सुनना,अपने ही परिवार के,,
तुम ही नहीं ,,बहुत हैं तुम जैसे जो करते बाहर काम हैं
पा रहे सरकारी नौकरी,देखो कितने महान हैं।।
पर ,,,
जब भी सच बोले अगर तो बात-बात पर श्राप है
कहते 'ख्वाब पाल रखी है इसने देखती नहीं औकात है।।
वह लड़की, कहाँ जीती है अपनी मर्जी का जीवन
माँ बाप भाई बहन के ताने सुनती है वह आजीवन
देखकर ऐसी व्यथा सोचती हूँ मैं,,,,

कई मौत मरने से बेहतर है एक बार मर जाना
सपनों के मरने से बेहतर है गर्भ में ही सो जाना



-


21 AUG 2020 AT 22:39

बाज़ार लगा लालच का है।
महत्वाकांक्षा भी हमारी है,
और न पाने का गम भी।

-