Sk Mathuriya   (SK Mathuriya)
346 Followers · 34 Following

read more
Joined 20 November 2017


read more
Joined 20 November 2017
18 JUL AT 20:14

नींद नहीं आंखों को ये कैसी बे-करारी है
हां इश्क है मगर वो नहीं जो जमाने की तारी है ।।

-


15 JUL AT 22:01

करके बर्बाद ख़ुद को जाना है तुम्हें
सच बड़ी देर से जाना है तुम्हें ।।

-


15 JUL AT 21:48

रात फफक-फफक कर गुजारी गई
दिन के सपने जो चूर - चूर थे ।।

-


24 JUN AT 18:35

खा रही है इक ख़लिश मुझको
और कानों-कान खबर तक नहीं ।।

-


18 JUN AT 22:50

मेरी तबीयत से कब का मर चूका हूँ मैं
तू मुझें अब और ख़ैरियत की दुआ ना दे।।

-


17 JUN AT 20:38

बादशाहत अब ज़िश्त की है
दिमाग ने काम करना बंद कर दिया।।

-


17 JUN AT 20:31

एक उसके ना होने से है
मेरा शहर खामोश पूरा ।।

-


17 JUN AT 11:02

सब ऐब ढक लिये
एक चेहरे की नज़ाकत ने उसके ।।

-


16 JUN AT 20:59

कहाँ बसर करती है ख़ैरियत
कोई पता ढूंढकर बताएं तो सही।।

-


16 JUN AT 20:02

एक यही दाग़ बाकी था मुझको
हसद-ओ-कीना के सबब जालिम मुझें वो भी दे गए।।

-


Fetching Sk Mathuriya Quotes