Dont use me,
I am neither Dustbin nor Condom.-
बारिशें तेरी बिन भी होती,
यँहा मेरे शहर में,
पर चाय का मज़ा तेरे बिन,
कँहा मेरे शहर में,-
मैंने अपने हाथ की घड़ी का सेल निकालकर रख दिया
अब घड़ी उसी दिन चलेगी जिस दिन वक्त अपना होगा
फिर कहने में भी मजा आएगा कि वक्त अपना है-
रख हौसला वो मंजर भी आयेगा
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आयेगा..
थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा..-
दुसरो के घर की आग सब को अच्छी लगती है,
बस अपने घर का धुआं कोई सुलगने नही देता!-
यही है हमने सीखा,जाने वाले को दफा कीजिये,
जो साथ हो अपने,साथ उसके मजा कीजिये।-
"मजा आ रहा है न ?"
सुनो कि जिंदगी का तो पता नहीं लेकिन ये जो वक्त गुज़र रहा है मेरे साथ, जीने में मजा आ रहा है न?
कि वो जो मुद्दतों बिताया था इंतजार में मेरे जो मिल गया हूँ मैं मजा आ रहा है न?
सोचते रहती थी न तुम मुझको? मालूम है ये मुझको कि अब जो मिल गया हूँ मैं तुझको "मजा आ रहा हैं न?"-
दुनिया से कितनी ही खुशियाँ मिल जायें,
पर जो माँ के हाथ से खाने में मजा है वो मजा कहाँ।
दुनिया से कितनी ही वाहवाही क्यों ना मिल जाये,
पर जो पिता की एक थपकी में मजा है वो मजा कहाँ।।
दोस्तों में चाहे कितना ही मजाक क्यों ना हो जाये,
पर जो भाई-बहनों से झगड़ने में मजा है वो मजा कहाँ।
किसी दूसरे का आलीशान बंगला ही क्यों ना हो,
पर जो खुद की कुटिया में मजा है वो मजा कहाँ।।
हमारी रचनाओं पर like चाहे कितने भी रहे,
पर जो एक तारीफ की कमेंट में मजा है वो मजा कहाँ।।
-