QUOTES ON #मजा

#मजा quotes

Trending | Latest
1 MAR 2019 AT 13:33

Dont use me,
I am neither Dustbin nor Condom.

-


12 MAY 2018 AT 8:53

एक ख़्वाब में रखलु एक ख्वाब तुम रखलो
चलो आज तुम भी भरम का मजा चखलो

-


8 JUL 2020 AT 9:19

बारिशें तेरी बिन भी होती,
यँहा मेरे शहर में,
पर चाय का मज़ा तेरे बिन,
कँहा मेरे शहर में,

-


6 NOV 2019 AT 19:27

मैंने अपने हाथ की घड़ी का सेल निकालकर रख दिया
अब घड़ी उसी दिन चलेगी जिस दिन वक्त अपना होगा
फिर कहने में भी मजा आएगा कि वक्त अपना है

-


5 OCT 2021 AT 22:10

रख हौसला वो मंजर भी आयेगा
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आयेगा..
थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा..

-


14 AUG 2020 AT 19:06

दुसरो के घर की आग सब को अच्छी लगती है,

बस अपने घर का धुआं कोई सुलगने नही देता!

-


10 JUN 2020 AT 19:14

यही है हमने सीखा,जाने वाले को दफा कीजिये,
जो साथ हो अपने,साथ उसके मजा कीजिये।

-


25 JUL 2020 AT 11:59

"मजा आ रहा है न ?"
सुनो कि जिंदगी का तो पता नहीं लेकिन ये जो वक्त गुज़र रहा है मेरे साथ, जीने में मजा आ रहा है न?
कि वो जो मुद्दतों बिताया था इंतजार में मेरे जो मिल गया हूँ मैं मजा आ रहा है न?
सोचते रहती थी न तुम मुझको? मालूम है ये मुझको कि अब जो मिल गया हूँ मैं तुझको "मजा आ रहा हैं न?"

-


14 FEB 2021 AT 20:06

दर्द में भी जीना एक मज़ा है,
तेरे बिन जीना एक सज़ा है।

-


8 JUL 2020 AT 13:20


दुनिया से कितनी ही खुशियाँ मिल जायें,
पर जो माँ के हाथ से खाने में मजा है वो मजा कहाँ।
दुनिया से कितनी ही वाहवाही क्यों ना मिल जाये,
पर जो पिता की एक थपकी में मजा है वो मजा कहाँ।।
दोस्तों में चाहे कितना ही मजाक क्यों ना हो जाये,
पर जो भाई-बहनों से झगड़ने में मजा है वो मजा कहाँ।
किसी दूसरे का आलीशान बंगला ही क्यों ना हो,
पर जो खुद की कुटिया में मजा है वो मजा कहाँ।।
हमारी रचनाओं पर like चाहे कितने भी रहे,
पर जो एक तारीफ की कमेंट में मजा है वो मजा कहाँ।।



-