Dard ko khud mein samete baitha hai
Yeh Dil hai ya samander kitna gehra hai
-
If you like my Quotes, Shayari and poetry... read more
हर घड़ी नशे में चूर रहता हूँ
फिर भी तेरे नशे में भरपूर रहता हूँ
-
Wo shaqs itna bura bhi na hoga,
Warna itni mohabbat na hoti ussay
-
मत चाहो उसे इतना कि उसे गुरुर हो जाये
वो तो होश में रहे और तुम्हे सुरूर हो जाये
तुम वफ़ा लुटाते रहो उस पे फिजूल हो जाये
बेवफ़ाई भी वो करे और बेकसूर हो जाये
-
तेरे जाने के बाद...
यह चाँद भी मुझसे सिर्फ तेरी ही बात करता है
सुबह होने तक तेरी याद दिला के सिर्फ उदास करता है ।
-
हो सके तो हर बात भुला दो ।
जो रह जाये कमी तो बात घुमा दो ।
कही जो धुंआ उठे तो उन्हें बादल बता दो ।
फिर भी जो रह जाये आग तो आँसूओ से बुझा दो ।
-
तेरी याद मुझे तेरे पास ले आती है
अभी भी जिंदा हूँ यह एहसास दिलाती है-
अक्सर बहुतो का घमंड तोड़ा है मैंने
जो बनते थे बड़े तैराक,
उनको बीच समुन्दर में छोड़ा है मैंने
-
हर बार क्यों हम सिर्फ सामने वाले को कोसते है
कमियां खुद में भी हो सकती है, कभी सोचते है
हमेशा खुद को सही और दूसरों को गलत बोलते है
हकीक़त में क्या कभी हम खुद को भी तौलते है
-
कभी कोई बेवफ़ा नही होता,
बस वो हमारे लिए बना नही होता
कुछ पल का साथ तो होता है
बस वो हमारा हमसफर नही होता
उसे खुशी से अलविदा कहो ना गिले ना शिकवे कोई
कुछ पल ही सही बस वो आया इसका शुक्रिया कहो
Nothing is permanent in this temporary life :)-