माँ के जैसे हर छोटी-छोटी ज़रूरते पूरी करती है,
कभी माँ जैसे डाटें तो कभी दोस्त बन सब समझती है,
हाँ ' भाभी ' भी माँ जैसी होती है।।-
"ननदें"
आप हो अपने आँगन की सोंधी-सी मिट्टी की खुशबू...
रचे-बसे हो कोने-कोने में हर चीज की खबर रखते हो...
माँ की सुबह वाली कड़क चाय से लेकर पापा की मीठी आदत तक...
भाई की हर छोटी-बड़ी बात जो पहुंचे नहीं किसी तक...
इनके प्रेम से भाभी का रचा-बसा संसार है...
सासूमाँ भी अक्सर ढुढती बहु में बेटी का प्यार है...
ननदें होती ही प्यारी हैं आप होती जबतक मायके है...
घर की खुशहाली और भाभी की सहेली है...
ननद बड़ी हो तो संभाल लेती कई बार है...
ननद छोटी हो तो छुपा लेती कई बात है...
सबके दिल तक पहुंचने का रास्ता है...
रिश्तों में ननद का मान ऊँचा है...
भाभी भी जी लेती कई कायदा है...
ननद से ही तो ससुराल भी मायका है...-
मार्च भी दिखा रहा है देखो मई से तेवर
सूरज ने जैसे पहन लिये हों सारे जेवर
अभी तो जेठ का महीना आना बाकी है
सहम गयीं हैं भाभियाँ इन द मन्थ ऑफ देवर-
तुम तो भूल गये प्रियवर
तुमसे ज्यादा तो तुम्हारे दोस्त अच्छे है
जो आज भी जब गलियों से गुजरती हूं
पीछे से भाभी-भाभी कहते है ।।-
एक दोस्त और सहायक बन, खुशियों की चाभी आई।
कम बोझ हुआ मेरा घर में, वो बनके मेरी प्रलाभी आई
डाँट नही सकता अब मुझे कोई, खड़ी सामने वो होती
बढ़ा है रुतवा मेरे ही घर में, जब से घर मे भाभी आई।-
मेरा जितेंदर भाई फेसबुक पर खुद की सिंगल फ़ोटो डालता तो कम लाइक आती, जिससे वो परेशान था।
एक दिन उसने भाभी के साथ सेल्फी डाली,
फिर क्या, लाइक की भरमार लग गई।
अब मेरा जितेंदर भाई बहुत ज्यादा परेशान है।🤣
😝😝😝😝😝😝😝😝😂😂😂😂😂😂-
काश तू मेरे घर की चाबियों के गुच्छे में एक चाबी बन जाये..
जो भी मेरे भाई हैं,
काश तू उन सब की भाभी बन जाये।।-
जो कह गई हमारी भाभी प्यारी...
अपनी इकलौती मोहब्बत के बारे में ,
अपने दिल के डर को हमने बतलाए ...
कि कहीं कोई लड़की ,
हमारी मोहब्बत को पटा ना लेजाए ...
सुनकर वो मुस्काई प्यारी ...
बोली चिंता नाजायज है कन्हैया रानी तुम्हारी ...
तुम्हारे उस पप्पू को पटएगी ना कोई भी नारी ...
सुनकर उनकी बातें डर तो दूर हुई हमारी ...
पर इस विषय में उलझन बढ़ी हुई है हमारी...
कि सांत्वना दे रही थी हमको,
या थी उस बेचारे को वह ताना मारी...-
ये जो भाई लोग हम बहनों पे अपना हुकुम चलाते हैं
और हमें डाँट के अपना काम करवाते हैं न
उसी का बदला हम लोग भाभियों से लेते हैं
फिर आप लोग बोलते हैं कि ननद बुरी होती है
😕-
YQ पर सभी मेरी बहनें बनती जा रही हैं।😭😰
.
.
.
.
कोई है! जो उन बहनों की भाभी बने।😜😝😝😝-