QUOTES ON #ब्लैकबोर्ड

#ब्लैकबोर्ड quotes

Trending | Latest
9 MAY 2018 AT 22:16

देख रहा हूँ आसमान में एक अद्भुत नजारा
न कोई बादल न चाँद न ही कोई तारा
कुदरत के इस ब्लैकबोर्ड पर किसने डस्टर फेरा
मिटा डाला सूरज भी, कैसे हो अब सवेरा

-


9 MAY 2018 AT 4:28

आसान नहीं होता जिंदगी के ब्लैकबोर्ड पर लिख कर मिटाना
अगर आओ मेरे जीवन में तो तुम डस्टर बन कर आना

-


8 MAY 2018 AT 23:11

जिस काले रंग को दुनिया अनदेखा करती है
उस काले ब्लैक बोर्ड ने बच्चों की दुनिया बदल दी है

-


5 SEP 2021 AT 10:20

मैं चॉक से लिखता रहा
तुम डस्टर से मिटाती रही
प्रेम का पीरियड ख़तम हुआ
और दिल का ब्लैकबोर्ड
ख़ाली रह गया।

-


8 MAY 2018 AT 21:54

' ब्लैक बोर्ड '
रंग खुदका काला है पर,
सबका भविष्य उज्ज्वल बनाता है...!!!

-


8 MAY 2018 AT 21:52

(1) लोग मानते है कि काला रंग अशुभ होता है ,
लेकिन उस स्कूल के ब्लैकबोर्ड का क्या
जो पूरी जिंदगी को शब्दों के रोशन कर देता है.....

(2) इस देश से दरिंदगी को मिटाना चाहेंगे ....

-


8 MAY 2018 AT 22:26

ब्लैकबोर्ड सी कोरी जिन्दगी पर
तमन्नाओं की चाक से
लिखे थे कुछ सपने
अचानक किस्मत आयी..!
और डस्टर फेर गयी😥!

-


8 MAY 2018 AT 22:59

शाश्वत सत्य सा ये
पाठशाला का ये ब्लैकबोर्ड
मरे शब्दों को जीवंत सा करता
था कभी वीरताओं को सहेजता
किंतु डिजिटल सामग्री ने
डस्टर से मिटा दिए वो जज़्बात
सरंचना से विखंडित होता अध्ययन का ये भवन
मशीनी युग में मशीनों का ईजाद करता ये भवन

-


9 MAY 2018 AT 10:56

रोज़ लिखते-मिटाते रहे
ज़िंदगी के सबक हम
ब्लैकबोर्ड पर;
ये कब पता था कि
ज़िंदगी के ब्लैकबोर्ड का
कोई डस्टर नहीं होता...

-


9 MAY 2018 AT 6:00

जिस blackboard से बच्चों की ज़िन्दगी बनती थी--

आज जहन्नुम सी छा गयी उसकी कालिक,
शिक्षको से हो रही है परिक्षा पेपर लीक !


आज भी द्रोणाचार्य '"अपने अर्जुन"' को जीताने के लिए "हजारों एकलव्य के अंगूठे" काटने पे आमदा हैं!

-