QUOTES ON #बेरोजगार

#बेरोजगार quotes

Trending | Latest
7 MAR 2019 AT 19:17

ये चांद तारे हुस्न इश्क़ सब फीके पड़ जाते हैं
एक बेरोजगार की जिन्दगी में ऐसे पल भी आते हैं
-©सचिन यादव

-


7 JAN 2021 AT 11:10

"एक वक़्त के बाद न 'अभि' कमबख्त ये 'बेरोजगारी' लोगों की आदत बन जाती हैं।
फ़िर धीरे-धीरे वो 'इंसान' को आर्थिक, मानसिक व सामाजिक रूप से खा जाती हैं।"

-


7 NOV 2021 AT 21:10

😳ना कोई ख़ुशी ना कोई गम है..
😣खाली सा बैठा हूँ और खामोशी का आलम है..
😫हर बेरोजगार का दर्द बस इतना सा है..
🤐हर पल मिलता दुनिया ताना बड़ा ज़ालिम सा है..
#बेरोजगार..P-1 @DEVILPRINCE2.0







-


15 NOV 2020 AT 23:25

बेरोजगार हूँ दोस्तों,,
एहसान और अपमान कभी नहीं भूलता..।

-


27 JAN 2020 AT 3:19

सत्य अक्सर बेरोजगार रह जाता है।
सब झूठ से काम चलाते हैं।

-


12 SEP 2020 AT 22:32

Paid Content

-


11 JUL 2020 AT 15:43

कमा लू मैं अब कुछ, बस
यही सोचता हुआ मैं एक बेरोजगार हूँ...

-


2 SEP 2020 AT 9:44

कभी भी नेताओं की झूठी बातों के झांसे में ना आएं
ये गरीबों का खून चूसे और अपनों को ही पनपायें
सोचो, मंत्रियों के पिल्लों को भी अगर नौकरी चाहिए
तो हम बेरोजगार भी, स्वरोजगार को क्यों अपनाएं

-


1 SEP 2020 AT 3:49

बेरोजगार हैं हम तो फ़र्क नहीं तुम्हें,
ख़ैर चुनाव आ रहा हैं, मतदान से तो फ़र्क पड़ेगा ही।

#रोजगार_नहीं_तो_मतदान_नहीं

-


7 SEP 2020 AT 9:36

गुनाहगार यूं इश्कदर सर छिपाए घूमते फिर रहे है
जो दिल नहीं लगाया करते वो नोटों को चूम रहे है

जो दिल लगा के तार तार बैठे है जो आशिक ही नहीं
है वो नोट गीन रहे है, जो आशिक है बेरोजगार बैठे है

-