जब हो हाथ में फ़ोन
तो हम आपके हैं कौन-
24 MAY 2018 AT 22:20
किताब सिरहाने ऊंघ रही है
हम मशगूल हैं फ़ोन से इश्क़ लड़ाने में-
10 MAY 2020 AT 12:50
लिखता रहा वो माँ पर दिन भर फ़ोन में।
माँ करती रही इंतजार उसके कॉल का।-
19 JAN 2019 AT 0:43
यह सच है तुम मानों या न मानों, हफ्तों से मेरे शहर में मोबाइल का नेटवर्क ही फेल है।
-
1 JUN 2019 AT 11:39
मैं आजकल अपने फोन से दूर रहता हूँ।
तुमसे दूर रहने का यही एक तरीका है।-
11 DEC 2021 AT 23:29
खो गया है दिल मेरा
जरा..
ढूंढ के तुम ला दो!
कहीं गया तो नहीं
तुम्हारे पास
फोन करके मुझे बता दो!😊😊
-
6 OCT 2020 AT 12:04
तुम्हे फोन करूंगा एक दिन..📱📵
मैने सोचा था तुम्हे फोन करूंगा
एक दिन पूछना था कि तबीय्यत
तुम्हारी कैसी हैये नई वाली
मोहब्बत तुम्हारी कैसी है
Read my Caption's-