Soniya Kapoor  
2.4k Followers · 10.0k Following

read more
Joined 18 July 2021


read more
Joined 18 July 2021
YESTERDAY AT 18:14

Paid Content

-


YESTERDAY AT 18:11



प्यार मुझे तुमसे!
सुकून..यार मुझे तुमसे!
दिल खुशनुमा
यार बस तुमसे..
जानत मेरी हयात
बस तुमसे!

-


12 SEP AT 11:57

Paid Content

-


12 SEP AT 11:40

जो प्यार का असल मतलब नहीं समझते..
उनके हवाले,' अपना दिल मत करो!
चाहे वो दिखने में कितने ही
मासूम और खूबसूरत क्यों ना हो!
क्योंकि जिसके दिल में खूबसूरती नहीं
इंसान ही नहीं!
जिसको किसी की भावनाओं की
कद्र नहीं
इंसान ही नहीं!
ऐसा इंसान
बस दिल के जख्म
और आंखों के आंसुओं का
कारण होता है
सुकून नहीं..

-


10 SEP AT 10:59

Paid Content

-


10 SEP AT 10:50

Paid Content

-


10 SEP AT 10:34

जां निसार तुमपे
दिल को प्यार तुमसे..
दिल बेकरार तुमसे
दिल में,धडकनों में..
तुम,तुम
निगाहों में,ख्वाबों में..
तुम,तुम..
सुबह में,शामो में..
तुम,तुम
बेचैन ये..धड़कन..
वजह से तुम्हारे..
यादों से तुम्हारे..
दिल में दर्द..
पल,पल!
नजरों में अश्क
पल,पल!

-


10 SEP AT 2:57

मैं मेरे बारे में जानती हूं,रब मेरे बारे जानता है
इसके अलावा तीसरे कोजो भी जानकारी है मेरे बारे में
वो आधी है,अधूरी है
प्लीज जो चुगलखोर है उनकी बातों में ना आए..
क्योंकि वो आपको..मेरे बारे में वो भी बताएंगे
जो मैं नहीं हूं!मैं अमृत जैसे सच्ची तो नहीं हूं
पर नाले का गंदा पानी भी नहीं हूं
अगर ईमानदारी से कहूं तो
पर लोग 100% मानकर..
सौ अपमान,सौ तंज की ईंटे मार दे मुझे क्या पता
क्योंकि मेरा बुरा चाहने वाले ..कितने लोग हैं
इस दुनिया मेंऔर मेरा अच्छा चाहने वाले कितने लोग हैं.. इस दुनिया में.. खबर है इसकी मुझे!
मुझमें भी झूठ है,क्रोध है, अहंकार है
पर वो 100% नहीं है!
वो सिर्फ बहुत ही अधिक मजबूरी में ही है..
और किसी के कॉल का जवाब ना दें पाना
भी बहुत ही अधिक मजबूरी में है..
पर अब जवाब दूंगी..
अपने उलझे हुए दिमाग और दिल कोसुलझाना है मुझे
लोगों की मेरे बारे में गलतफहमियांदूर करनी है मुझे..
उनको ये बताना है कि जिसे वो खिचड़ी समझ रहे हैं
वो वास्तव में पुलाव है..
So उलझे मत.. मुझसे बात करे,मुझसे सवाल करे..!
क्योंकि.. मैं अपने मां बाप के भी समझ में नहीं आयी आज तक..तो मेरे बिना बताए कोई मेरे बारे में जान भी कैसे सकता है!



-


8 SEP AT 15:11

Paid Content

-


8 SEP AT 15:00

मेरे बन गए
धडकनों में
बस गए
दिल मेरा
ठग गए..
तुम इस दिल को
अपना कर गए..



-


Fetching Soniya Kapoor Quotes