QUOTES ON #फिक्र_जिक्र

#फिक्र_जिक्र quotes

Trending | Latest

तेरे जाने का ग़म, कम था
मगर जातें वक्त ना पलटना
मुझे अधमरा कर‌ गया!!!

-


23 NOV 2021 AT 17:36

जब जुवां पर आपका ज़िक्र हो तो ,
समझ लीजिये कही ना कही आपकी फ़िक्र है ।
मगर जब फ़िक्र ही ना की जाये तब,
समझ लीजिये आपका ज़िक्र ही कही नहीं होगा ।
ये समझना मुश्किल नहीं की हमारी कद्र
किस दिल में है ,
इंसान के बहाने से आपको खुद की एहमियत का
अंदाजा होगा !!...

-


13 JUN 2020 AT 8:02

अच्छा लगता हैं जब कोई बेवक्त याद करे...
तुमसे मिलने की वो हर दफा फरियाद करे....

-


22 JAN 2020 AT 10:35

न कर फ़िक्र
नहीं करेंगे ज़िक्र।

-


30 MAY 2020 AT 22:37

दूर रहकर भी वो हमारी बहुत फ़िक्र करते हैं,
वो किसी और से नहीं ख़ुद से हमारा ज़िक़्र करते हैं..

-


24 DEC 2018 AT 13:50

कल तक जिन्हें हमारी फिक्र थी,
आज उन्हें हमारी खबर नहीं...
जिनके लबों पर होता था जिक्र मेरा,
उनके शब्दों में हमारी बसर नहीं..

-


28 DEC 2019 AT 14:54

हर लम्हा बस तुम्हें याद करते हैं
रब से बस यही दुआ हम करते हैं
तुम्हारी खुशी में ही तो हमारी जान बसती है
खुद से भी ज्यादा हमें जो तुम्हारी फिक्र रहती है ♥️

-


29 FEB 2020 AT 23:01

वो भूला नहीं है ना ही भूलने का जिक्र करता है,
पर वो कभी ना मेरी फिक्र करता है..

-


26 MAR 2021 AT 13:04

दोस्ती हमारी इतनी खास हैं,
दूर होकर भी हम पास है,
एक दूसरे की फिक्र करना
यही तो हमारा प्यार है...!!

-


12 OCT 2019 AT 17:46

सफर मेरा बीत रहा है
फिक्र तेरी हो रही हैं।

-