QUOTES ON #प्राकृतिक

#प्राकृतिक quotes

Trending | Latest
14 APR 2019 AT 6:44

सूर्य की रोशनी से ही
तो बनता हैं हमारा आहार,
इसके दम पर ही तो
चलता है सारा संसार।

-


6 SEP 2018 AT 17:27

एक मंज़र
जब बहता चला आता है विनाश बनकर
स्वयं में विलीन करने को ...

पड़ती है उमड़
प्रकृति
बस्तियों की ओर तीव्र गति से ...

हो आतुर
अपनी ही वरदान स्वरुप दी हुई
आश्रय स्थलियों को विखंडित करने को ...

टूटता है कहर
उस एक पल ...
बेआसरा हो जाता मनुष्य अगले ही क्षण ....

तब

सूखे हलक
मांगते हैं दुआएं बारिश के रुक जाने की ...

और

देहें बेघर
लगाती हैं अर्ज़ियाँ
सूरज के जल्दी निकल आने की ....

-


28 MAY 2021 AT 19:17

प्राकृतिक है
कैसी लज्जा, कैसी शर्म

-



भारतीय सभ्यता व संस्कृति को,
हमारे देश की प्राकृतिक सम्पदा को,
जनजीवन से जुड़े समस्त संसाधनों को,
हमारे जीवन के खुशियों भरे पलों को,
देश के लिए मरमिटने के जज्बे को,
अपने मान और स्वाभिमान को,"

-


14 JUL 2020 AT 0:30

मैं विश्वास करती हूँ
प्राकृतिक का !!
उन मतों से ज्यादा
जो कृत्रिम चीजों को
बढ़ावा देती हुये कहते है
"प्राकृतिक का कोई भरोसा नही"

-


19 DEC 2020 AT 19:09

प्राकृतिक को दोस्त बनाइये
ये कभी धोखा नहीं देते है
इंसान तो कभी न कभी
धोखा दे देते है

-


12 APR 2019 AT 20:55

ऊष्मा का भंडार
जीवन का आधार
धूप से ही तो है
प्राकृतिक सौंदर्य अपार

-


25 APR 2017 AT 8:02

शहर बूढ़ा हो चुका है
ऑक्सीजन सर से झड़ने लगा है
इमारतों की झुर्रियां बढ़ती जा रही है
अब धुआं खांसता है
मोतियाबिंद में हरियाली अब दिखती नही है
गाड़ियों की भीड़ के भार से कमर झुक गयी है
गढों वाले पैर चलते चलते लड़खड़ा जाते हैं
देखना ये दिलचस्प होगा कि
जिस दिन ये अंतिम सांस लेगा
अपने आप जलेगा या दफ़न होगा।

-


6 MAY 2019 AT 17:30

तरबूज और खरबूज
भगवान् का दिया खाये जाने वाला प्राकृतिक शर्बत है

-


2 MAY 2019 AT 17:33

Fresh n' hygienic sugarcane juice is natural energy drink. भगवान् का दिया..!

-