QUOTES ON #प्रभावित

#प्रभावित quotes

Trending | Latest
17 MAR 2020 AT 22:01

जीवन में कुछ बातें ऐसी होती हैं,
जो हमें प्रभावित करती हैं।
और कुछ बातें ऐसी हैं,
जिनसे हम अप्रभावित रहते हैं।

प्रभावित केवल वही बातें करती है,
जिन्हें हम accept कर लेते हैं।
और अप्रभावित हम उनसे रहते हैं,
जिन्हें हम ignore कर देते हैं।

-


2 JAN 2020 AT 13:20

तुम मुझे...
मुझसे... ज्यादा ,
पवित्र... लगते हो ।

-


7 NOV 2020 AT 11:32

# 08-11-2020 # काव्य कुसुम #यथार्थ #
*********************************
व्यक्ति जो नहीं है वह बनकर दूसरों को प्रभावित करने की सोचता है ।

कृत्रिमता के ढांचे में ढालकर अपने को महिमामंडित करने की सोचता है ।

यद्यपि जीवन का यथार्थ जीवन की सच्चाई एवम् उसका सौंदर्य होता है -

तथापि यथार्थ से परे हटकर पर दृष्टि मेंअनुप्राणित करने की सोचता है।






-



विनम्रता का अर्थ समर्पण या दुर्बलता नहीं है.!
अपने रिश्ते को संभालने का एक प्रभावशाली
संस्कार है..!!

🌷 आपका दिन शुभ हो 🙏🌷

-


21 APR 2021 AT 12:43

नाम का प्रभाव उसके जीवन को
भी सच मे प्रभावित कर देता है

-



जो स्वयं को प्रभावित नहीं कर सका,
वो दूसरों को क्या प्रभावित करेगा...

-


17 APR 2018 AT 23:25

कुछ लोगों के विचारों की तरंगें दूसरों को प्रभावित करती हैं, और धीरे धीरे उनके भी विचार बदलने लगते हैं। समाज बहुत सारे लोगों की सामूहिक चेतना (Collective Consciousness) का ही नाम है। हम आज जो समाज देख रहे हैं वो हम सब लोगों के विचारों से ही निर्मित हुआ है। उस समाज का हिस्सा होते हुए हम उसकी किसी भी विकृति से अपनी ज़िम्मेदारी नकार नहीं सकते।

-


31 OCT 2021 AT 13:16

"बहुत जल्दी प्रभावित हो जाते हो?"
( अनुशीर्षक में)

-


20 NOV 2019 AT 13:17

पसंद उसे किजिए जो आप में परिवर्तन लाते हैं
वरना लोगों को प्रभावित तो जोकर भी करते हैं

-


20 MAY 2020 AT 19:47

-