महिमा राम की   (shree gurjar)
290 Followers · 1.1k Following

Joined 21 October 2021


Joined 21 October 2021

बीते सालो में जो कुछ भी हमने ने खोया है
वो सब हमें इस नये साल में बापिस मिल जाये...

-



सच पूछों तो लिख नहीं पाते शब्दों से जज्बात,
छनकती पायल ब्यां करती है मोहब्बत बेहिसाब...

-



तो हम सब की आँखों के तारे थे,
और अब पैरों के कांटे...

-



पवित्र तन,पवित्र मन
और पवित्र आचरण
व्यक्ति के संस्कारों में सर्वोपरि है..

-



अनमोल तो हम भी हैं,
पर मोल तो तुम्हारा भी नहीं कोई...

-



.....

-



हम तो सियाराम से अथाह प्रेम करते हैं
तभी तो "जय सियाराम" जपते हैं.
🙏🙏

-



ख़्वाहिशें तो हमारी जीत की रहती हैं
पर कमी तो हमारी कोशिशों में रह जाती हैं

-



प्रेम कहानी हो तो सियाराम जैसी
जिसमें मर्यादा में रहकर प्रेम हो
संयम और समर्पण हो...
🙏जय सियाराम 🙏

-



जय सियाराम 🙏

-


Fetching महिमा राम की Quotes