जिंदगी की हर जंग मे जो हमारे साथ होता है
पास न रह हो कर भी सबसे पास होता है
टूटने लगते है जब सारे सपनें, तब उन सपनो की सबसे बड़ी आस होता है
अपनी संतान के लिये पिता सबसे खास होता है
प्रणाम पिता श्री 🙏🙏🙏🙏🙏
ऐसी हजारो लाईने न्योछावर है अपने जन्म दाता पर
-
🙏🏻🪷🪔
जिंदगी में जिंदादिली क्या होती है,
क्या मायने इमाधर्म के..
सबक सिखाने वाले सीखा जाते हैं कुछ यूं..
साथ मगर कहा ताउम्र नीभा पाते हैं..
रह जाता है सिलसिला चलते रहने का कुछ यूं..
कोटिशः वन्दन नमन..
सादर चरण स्पर्श हुकुम.. 🪔🪷🙏🏻-
इस तमाम क़ायनात में माँ के अलावा फ़क़त वालिद ही वो वाहिद शख़्स है
जिन्हें चाहे प्यार जताना न आए, लेकिन उनसे ज्यादा कोई हमें चाहता नहीं-
हिंदी पट्टी के क्षेत्र में कोई पिता अपने पुत्र को गले नहीं लगता । उनके रिश्ते में एक अजीब सा प्रतिकर्षण हमेशा रहता है।
-
पूरे सोशल मीडिया पे पिता ही पिता छाए हैं।
फिर वृद्धा आश्रम किसके पिता आयें है।
-
कभी अपना प्यार नहीं जताते,
पर थोड़ी सी तकलीफ़ हो मुझे तो
परेशान हो जाते।
पिता विशाल वृक्ष के जैसे,
हम जिनके साए में पले बढ़े।
क्या लिखूं, कितना लिखूं,वो लफ्ज़ ही नहीं,
जिसमें मै आपका जिक्र कर सकूं।
क्योंकि जितना लखूं उतना ही कम है।
आपसे से ही सीखा है जीवन में कितनी भी,
खराब परिस्थिति हो उसका डटकर सामना करने का हुनर।
आप बाहर से कठोर पर अंदर से कोमल हो जैसे नारियल।
दुनिया में किसी बात की फिक्र नहीं,
गर एक साथ हो आपका मेरे साथ।
मैं हूं आपकी छोटी सी गुड़िया,
और आप मेरी ज़िंदगी के हीरो।
आपका मेरे जीवन में हर पल साथ होना,
मेरी सबसे बड़ी खुश किस्मती।।।
"ऐसे होते हैं पिता"
-
♥पापा♥
दिन रात, खून पसीना बहाके,
मेरे ख्वाबों को पूरा करने वाले,
मेरी जिंदगी को खुशहाल आपने,
बनाया है पापा♥
जीवन के हर मोड़ पर आपने,
मुझे चलना सिखाया है पापा♥
आप खुद जलकर घर में रोशनी फैला देते हो💥
हर खुशी में दिखाई नहीं देते हो,
लेकिन हर खुशियां आपकी ही बदौलत आती है,
सरकार💓🙏
-
_ज़ख्म_ का _दर्द_ बहुत हुआ
पर ,,
__मरहम__ का __ सुख __ भी देखा है ,,,
__ मैंने __ अपने ___ पापा ___ में
__भगवान__ को देखा है .!-
तेरे आशीष से देखा हर ख़्वाब तो पूरा हो गया
पिताश्री तुम्हारे जाने के बाद मैं अधूरा हो गया-