Ayush Somani  
0 Followers · 4 Following

Joined 10 May 2020


Joined 10 May 2020
5 AUG 2023 AT 4:30

" Khwaabon Me Tera Hath Pakad Kar
Ghanto Ghumta Hun Mai"🥺♾️

Jab Khwaab Tut'ta Hai Toh
Sab Se Pehle Apne Hatho Ko
Chumta Hun Mai..!!

-


3 JUL 2023 AT 11:38

इरादे अगर है मज़बूत चट्टान से,
तो फ़र्क नही पड़ता की कदम यह आखिरी सा या पहला सा,
डर और घबराहट का तो सवाल ही पैदा नही होता साहब जब साथ हो आशिर्वाद गुरुपरिवार का🙇
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं आदरणीय गुरुवर चरण स्पर्श 🙌🫶

-


7 JUN 2023 AT 0:51

♥️🥺
Even when there is so much crowd, I feel alone without you...!

-


25 DEC 2022 AT 2:00

कुछ अपने liye mang lu kya इज़ाजत है?


Log साल के आखरी इन्ही dino में,
कुछ apne लिए अच्छा मांगते है,
तो कोई अपनो के लिए कुछ mangte hai,
Or वैसे he मेने अपनो के लिए khushiyaan,
Or मेरे लिए वहीं hmeshaa के लिए तुम्हारा sath 🎄♥️

-


7 SEP 2022 AT 0:27

यूं लगे की पानी बरसा है,
कहीं हुई बरसात तो है,
सुनो तो अच्छा लगता है,
Medam आपकी आवाज़ में कोई बात तो है.
#meriunicorn🦄♥️

-


2 FEB 2022 AT 20:55

कश्मकश में है ये zindgi में बया न करस्कू
तेरी उलझन में हूं में (२)
इस उलझन से में मुझे कैसे आजाद कर सकू 💔

-


25 DEC 2021 AT 1:58

आज बहुत दिनों बाद उनसे बात हुई,
मानो जैसे सूखे में बरसात हुई।

-


21 JUN 2020 AT 12:47

♥पापा♥

दिन रात, खून पसीना बहाके,
मेरे ख्वाबों को पूरा करने वाले,
मेरी जिंदगी को खुशहाल आपने,

बनाया है पापा♥

जीवन के हर मोड़ पर आपने,
मुझे चलना सिखाया है पापा♥
आप खुद जलकर घर में रोशनी फैला देते हो💥
हर खुशी में दिखाई नहीं देते हो,
लेकिन हर खुशियां आपकी ही बदौलत आती है,

सरकार💓🙏

-


10 MAY 2020 AT 8:55

माँ💓
तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं हूं माँ,
तेरे बिना अधूरे है मेरे सारे सपने,
मेरी तबियत खराब होने पर भी,
आधी रात को भी उठ कर, पट्टियां लगाई हे,
तेरा वो नज़रें उतारना, यह सभ तूने कैसे किया माँ,
मेरे लिए माँ की गोद में जन्नत और कदमो में चारो धाम है,
हर कयामत से मुझे माँ ने बचाया हैं,
मेरी माँ ने मुझे मजबूत बनाया हैं,

मेरी दुनिया🌍 मेरी जान

मेरी माँ💓


-


Seems Ayush Somani has not written any more Quotes.

Explore More Writers