परेशान सब है ,,
_____ कुछ सच में ,,,,,,
_____________ कुछ सच से ... ।।-
माँ _पिता , भगवान और
____दोस्त ____
यही तो सच्चे है ,,
बाकि तो सिर्फ,,,
___अपने लिए ही अच्छे है.!-
एक नाराज़गी सी है __ज़ेहन__ में ज़रूर
पार् , मैं ___खफ़ा__ किसी से नहीं !!-
अच्छे .... बुरे .... जैसे भी हैं ,,
________ सामने है
औरों की तरह ,,,
चेहरे पर चेहरा लगाएं नहीं फ़िरते ..।।-
पहले के जमाने में लोग बातों से __ताने__ मारते थे
_______लेकिन_____ आजकल के लोग ,,
___ स्टेटस___ लगाकर ही निपटा देते हैं ।।-
आशावादी और निराशावादी दोनों ही
__ समाज ___ में योगदान करते हैं ।
आशावादी ने हवाई जहाज बनाया ,,
निराशावादी ने पैराशूट ।।-
" सब्र " यह है कि ,
कुछ कहते नहीं _मैं_ किसी को ,,
" ताज्जुब "
ये हे कि लोग फिर भी __खफ़ा __ रहते हैं ।।-
हर बात को खामोशी से _ मान _ लेना ,,
यह भी अंदाज है ,, __नाराजगी__ का ..!-