QUOTES ON #पहली_मोहब्बत

#पहली_मोहब्बत quotes

Trending | Latest
3 OCT 2020 AT 13:55

इस दुनिया की भीड़ में
सबसे खास था वो..
मेरी पहली मोहब्बत का
पहला एहसास था वो..

-


29 MAY 2020 AT 18:34

"""""" ۵ मेरी पहली मोहब्बत ۵ """"""


(अनुशीर्षक में पढ़ें)

-


18 JAN 2021 AT 23:04

इंसान को जिससे पहली मोहब्बत❤️होती है वो चाहे धोखा भी दे जाए और चाहे हमें उससे नफ़रत हजारों बार हो,
फिर भी हम यहीं सोचते हैं रोज़ रात को ख्वाबों में हमारी मोहब्बत का एक बार जरूर दीदार हो।

-


1 DEC 2020 AT 17:03

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है, वो अपना हो या ना हो.. पर दिल पर राज हमेशा उसी का होता है....❤️

-


8 AUG 2020 AT 0:18

"गुमनाम इश्क ❤️"
आज बहुत दिनों बाद सुकून सा मिला है,
उसे देखते ही कुछ महसूस सा हुआ है।
ना जाने यह क्या है मैं समझ ना सका,
बस उसे दूर से देखता ही रहा और,
यूं ही वक्त काटता रहा।।🖤

-



हाँ! मैं उनकी पहली मोहब्बत हूँ,
पर अफसोस....आखिरी नहीं हूँ...!!

-



तुम्हारी धड़कनों को,
अपने दिल से थाम लिया,
मुद्दतों बाद...
तुमने सुकूँ का कश़, हमने जाम लिया
फिर अपने सिर, कुछ इल्ज़ाम लिया
पहली मुहब्बत की ज़र्फ़ को जान लिया

-


18 MAY 2020 AT 21:59

शब्दों से ज्जबात बिखेरती हूं

दर्दो के पन्नों पे स्याही उड़ेलती हूं।


यूंही कलम और पन्नों से हमेशा

खेलती हूं।

-



अक्षरों ने मुझे पहचानना शुरू कर दिया है
शब्दों से मैंने पक्का याराना भी कर लिया है
पंक्तियों में मेरे अब कुछ खुशनुमा एहसास समाए हैं
चार पंक्तियों से छलककर मेरे ढेरों ज़ज्बात बाहर आए हैं

पर YQ..... तेरी अनुपस्थिति से ये सफ़र
अधूरा रह जाएगा
पहली मोहब्बत सी... तेरी यादों की जगह
कोई और ले ना पाएगा

-


25 NOV 2020 AT 20:16

हज़ार इश्क़ करो मगर ये ध्यान रहे ..,
कि तुमको पहली मोहब्बत की बद्दुआ ना लगे ..💙

-