कभी-कभी दो पल का साथ भी मोहब्बत दे जाता है..
कभी-कभी तो जिंदगी लग जाती है..
और कभी तो एक पल में
आपका दिल उसकी मोहब्बत से भर जाता है..-
Join me on instagram- @Samsk_Writes
... read more
के कुछ तो बात है तुम्हारी मुस्कुराहट में..
के जब भी देखते हैं..
दिल सुकूं से भर जाता है..-
मैं जब भी लिखता हूं..
तुम्हें लिखता हूं, तुम्हारे लिए लिखता हूं..
मैं जब भी सोचता हूं..
तुम्हें सोचता हूं, तुम्हारे लिए सोचता हूं..
मैं जब भी मांगता हूं..
तुम्हें मांगता हूं, तुम्हारे लिए मांगता हूं..
मैं जब भी चाहता हूं..
तुम्हें चाहता हूं, तुम्हारी खुशी चाहता हूं..-
गर तुम सुनोगे तो कह दूं आज..
कब से दफ़न है राज़ ए मोहब्बत..
गर तुम दो इजाज़त तो कह दूं आज..-
तेरी आंखों के सैलाब में डूबा तो लगा के..
ये बारिश काफी नहीं मुझे भीगाने के लिए..-
तेरी जुल्फों में खो जाने दे..
तेरे इश्क़ में बह जाने दे..
इन लहरो की क्या बिसात है..
मुझे तेरी आंखो में डूब जाने दे..
-
मेरी मोहब्बत ही मेरी पहचान हो जाएगी..
सफ़र में गर तुम साथ दो
तो मंजिल आसान हो जाएगी..-
आज सोचा के एक पैगाम लिखूं ..
कुछ ना सही तो ये दिल तेरे नाम लिखूं..-