समरेश "सौम्य"  
714 Followers · 23 Following

शायद कभी किसी मोड़ पर...
किसी से मुलाकात हो जाये....
Joined 28 March 2019


शायद कभी किसी मोड़ पर...
किसी से मुलाकात हो जाये....
Joined 28 March 2019

मेरे लिए
बचाकर रखना

सुना है

तेरे शहर में
अंधेरे हावी रहते हैं

-



इश्क़
तू अलग है
तू सबसे जुदा है
तू ना रक़ीब, ना फ़क़ीर है
तू तो ख़ुद को समझता खुदा है

-



बादल बरसे धरती भीगी
प्रकृति ने अद्भुत श्रृंगार किया
देख प्रकृति प्रेम ईश्वर ने
मानवता को प्रेम का उपहार दिया

-



गले लगा लो, कि हम रो लें ज़ार-ज़ार
कि बिन तेरे ये ज़िंदगी, हो जाएगी तार-तार
अब ना बदल पायेंगे, हम रास्ते वो प्यार के
जिन रास्तों पर देखे थे, सपने कई ख़ुशगवार

-



सब ठीक होगा 😁

-



गुनगुना ना सका .
किसी कम्बख़्त ने कह दिया .
दीवारों के भी कान होते हैं .
….😂🤣😂…. .

-



Whenever you pray..
In silence….
It reaches me……

-



WORLD EMOJI DAY

छोटे-मोटे चुलबुले से
ये बात गहरी कर जाते हैं
जिन्हें कहना शब्दों से मुश्किल
ये बिना कहे कह जाते हैं

-



बदलता रहा वक्त
बदलता रहा ज़माना
ऐ इश्क़, तेरे क्या कहने
तेरा कभी ना बदला फ़साना

-



निकल पड़े थे छोड़-छाड़ सब, साथ तुम्हारा पाने को
मन में जुगनू सी जोत लिए, आंधी में दीप जलाने को
कुछ टूटे कुछ बिखरे फिर भी, जीत को गले लगाने को
मासूमियत भर कर दिल में, चले चट्टानों से टकराने को

-


Fetching समरेश "सौम्य" Quotes