मिलने की बात कर
न बहाने की बात कर
मैं दोस्ती हूँ इसको
आगे बढ़ाने की बात कर
किस्से की बात कर
न शिकवे की बात कर
पुरानी यादों की बात कर
तु इसे और बनाने की बात कर
जमाने की बात कर
न आज़माने की बात कर
हैं चार रोज़ा जिंदगी
तू इसे जीने की बात कर
जो दिल में हो वो बात कर
न यूँ तन्हा बैठेने की बात कर
ज्ञान देंगे सभी ही तु इस
जिंदगी बस निभाने की बात कर।।-
17 SEP 2020 AT 19:22
26 FEB 2021 AT 22:45
मोहब्बत करने वालों की कमी नहीं है दुनिया में
अकाल तो निभाने वालों का पडा है-
12 APR 2021 AT 16:01
ये वो खूबसूरत जानवर है
जो बिन बोले वफ़ादारी निभाते हैं
इंसानो के साथ में रहकर हर रिस्ता निभाते हैं
आये मुसीबत इनके घर पर तो सामने आ डट जाते हैं
जान की परवाह किये बिना अपने घर को बचाते हैं
मेरी नजर में इनकी इज्जत और बहुत सम्मान हैं
जो देश की सीमा पर करते काम महान हैं।
-
11 MAR 2020 AT 1:45
Na ab mohbbat rahi na nibhany waaly
Ab to har tarf khady h mohbbat ko jalany waaly-
11 JAN 2022 AT 17:19
निभाने वाला आपकी हर गलती माफ कर देता है
और छोड़ने वाला बिना गलती के भी छोड़ जाता है..😑-