ये अकेलेपन का सफ़र भी खत्म हो जाएगा ...
-
होली की पहली बधाई उन दीवानों को...
जिन्होनें इन्क़लाब के नशे में अपने लहू
से समूचे हिंदुस्तान की फिज़ा रंगीन कर
दिये...💝
🇮🇳🌹💐🙏🙏💐🌹🇮🇳
-
एक टीका गुलाल का अपने माथे पर लगा लेना..!
आईने के सामने खड़े होकर मेरे साथ होली मना लेना...
होली की शुभकामनाएं...
-
जिंदगी का हाथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए
जिंदा लोगों को वो एक दिन पलट के जरूर गले लगा ही लेती है .....
-
तुम दिल में रहो और मेरे रहो इतना ही काफी है ..
मुलाक़ात की हमें इतनी भी जरूरत नहीं है।।-
Bodies meet all the time, but a meeting of minds, a communication of the souls.
To click with someone effortlessly and speak for hours without getting bored, this is the uncommon thing.
The rare thing.-
ज़िंदगी में कभी कोई ऐसा आएगा,
जो तुमपे इतना भरोसा करेगा,
कि तुम्हारा खुद पर से खोया हुआ भरोसा शायद वापस आ जाए,
तुम्हें यकीन होने लगेगा खुद पर फिर एक बार,
जैसे उसने तुम्हें अपना भगवान माना हो,
तुम्हें अपना सब सौंप दिया हो,
और उस दिन से तुम अपने आप को कभी कमज़ोर नहीं समझोगे,
तुम उसके लिए हर रोज़ जीयोगे, उसके लिए खुद से ज़्यादा अच्छा करोगे..
तो समझना शायद वो ही तुम्हारा भगवान है।।-
Don't be afraid to let go of the things in life that are holding you back.
-