एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात।।
जब कभी आपको किसी पर भी या किसी बात पर भी गुस्सा आए।
तो आंखे बंद करके 2 पल के लिए उस इंसान की प्यारी बात सोचिए उस इंसान की खूबी देखिए ,,
यकीन मानिए
गुस्सा भूल जाओगे 🙏-
खुद की नाराजगी .........
उनके बिना हमारा जिना है बेकार
ये हमने ही उन्हे बताया
उन्हे तो कुछ मेहसूस ही नही होता
लेकिन हमने ही उन्हे एहसास दिलाया
हमारे लिए उनके दिल मे कुछ है ही नही
तो हमसे रिश्ता तोड उन्होने क्या गलत किया ।
खुद पर ही नाराजगी दिखाते है हम क्यूं की
आज तक उन्होने हमारा कभी जिक्र ही नही किया
गमों की बारीश बहुत सारी हुई इस पल
और हमने गमों की बारीश मे खुद को भिगो लिया ।
आज तक जो हमने कहा वो सब उन्होने मान लिया
लेकिन हमने कभी उन पर भरोसा ही नही किया
हम तो खुद पे ही नाराज है और
उन्होने तो हमसे रिश्ता ही तोड लिया ।😔
✍️ सुमीत्रा इबितदार ✍️
-
रूष्ट कर देते है
प्रायः मेरे मौन अपनों को
कदाचित वो इस तथ्य से अनभिज्ञ है..
कि क्रोध में
निकले मेरे शब्द मेरे मौन
से भी ज्यादा तीव्र प्रहार करते है..
अत: शान्त रहना
मेरे लिए अति आवश्यक
होता है ताकि मैं रक्षा कर सकूँ
उस अमूल्य रिश्ते को अपने क्रोध से...-
महसूस करा है मैंने
नाराजगी
कभी भी शब्दों से
नही होती
वो होती है शब्दो के बीच
आये ठहराव और
खामोशियो के अधूरेपन
के अंतराल से
नाजाने क्यूँ-
खुद के ही
शब्द नाराज
से लगते है
कैसे मनाए इनको
मुझसे ज्यादा
मुझे ये शब्द
अज़ीज़ लगते है ।।-
थोड़ा बुद्धू सा है वो नाराज़गी कितनी भी हो आख़िर मना ही लेता है उसका इश्क़ ही तो मेरी जिंदगी है परेशान भी रहूँ तो हँसा ही देता है ..!!
-
नाराज़ ना होना कभी हमारी "शरारतों" से क्योंकि...!
इन्ही "शरारतों" से हम हमेशा, आपको याद आएँगे...!!-
बातो की बरसात जब होगी, तब
कोई बहाने नहीं रहेगी...!
जब प्यार की आहट होगी, तब
नाराजगी दूरियां नहीं बनेगी...!-