✨चेहरे पर सभी ने नकाब ओढ़ रखा,
हर किसी ने बस अपना फ़ायदा सोच रखा है
कहते हैं सब तेरा भला सोचा हैं,
पर हकीकत में बस अपना सोच रखा हैं।✨-
Birthday 🎂......16 June ✨
🌸यूं खुद को तड़पाना ठीक नहीं।
वैसे भी हैं मुश्किलें हज़ार,
पर हर बार आसू बहाना ठीक नहीं।
हो जाते हैं अपने भी नाराज़,
पर बार बार खुद को खफा कर,
उन्हें मनाना भी ठीक नहीं। 🌸-
✨कुछ यूं चल रही है ज़िंदगी
कि ना समझ आ रही हैं,
और ना समझ पा रहे हैं। 😐-
✨चाहे कितनी ही कोशिश कर लें खुशियां कमाने की,
खुशियों का मोल बहुत हैं
दुख और गम ही मुफ़्त की कमाई हैं,जो बिना मेहनत के मिल जाती हैं।✨-
✨खुद को "थोड़ा -सा"बदल लेने से
अक्सर कई मुश्किलें खुद- ब- खुद
खत्म हो जाती हैं 😊
💯💯-
"एक सकारात्मक व्यक्ति
आपका जीवन बदल सकता हैं"। 🤗
✨"So be positive and be with
positivity ." ✨-
बेवजह मुस्कुराए तो दुनियां पागल समझेगी 🤣
समझकर पागल😂 पागलखाने छोड़ आयेगी। 🤭
😂🤭🤣-