यहां यादें अभी धुंधली भी नहीं हूई
वहां उनकी नयी यादों का सिलसिला शुरू हो गया-
नया दिन है नयी बात करेंगे यारों
कल पराभव होकर सोये थे
आज फिर से एक नयी शुरुआत करेंगे यारों
जिंदगी में पूर्ण विराम केवल अंत ही नहीं
एक नये वाक्य नयी सोच की
शुरुआत भी करतीं हैं यारों
सपनों के पीछे जिंदगी उलझा ली इतनी
कि हकीक़त में रहने का शऊर ही भूल गए यारों
नया दिन है नयी बात करेंगे यारों
कल पराभव होकर सोये थे
आज फिर से एक नयी शुरुआत करेंगे यारों
-
आज उनसे बात हुई....
फिर नयी शुरुआत हुई!!
पहले मैं शुरु करती थी बातें....
आज उनसे शुरु बात हुई!!
-
एक नयी शुरुआत
शून्य से
मन भी है शून्यअवकाश
नहीं है अब डर आगाज़ का
नहीं कोई फिकर अब अंजाम की
है सिर्फ एक जुनून जज्बात का
शुरुआत शून्य से
अनंत की ओर ...-
नयी उम्मीद के संग शुरूआत कर, जिन्दगी फिर नयी नज़र आएगी..
रात कितनी भी काली हुई हो, ख्वाहिशों के संग ही नयी फ़जर आएगी..
अपने लक्ष्य को याद कर, अब एक पल भी व्यर्थ में ना बर्बाद कर..
कुछ पत्ते माना झड़ गए हैं पतझड़ में, वसंत में कई नयी शजर आएगी..
-
जफा उसकी जो सह ले कोई, वफा से नाता छूट जाता
मेरा तो दिल ही टूटा, कोई और होता तो खुद टूट जाता।-
कुछ दर्द कम करते हैं
कुछ हंसी बिखेरते हैं
आओ आज एक नयी शुरुआत करते हैं ।
कुछ बिगडते रिश्ते स॔वारते हैं
कुछ टूटते घरों को बसाते हैं
आओ आज एक नयी शुरुआत करते हैं ।
कुछ अपनी भूल सुधारते हैं
कुछ दूसरों को माफ करते हैं
आओ आज एक नयी शुरुआत करते हैं ।।
-
“तूने तोड़ा मुझे…”
तूने तोड़ा मुझे, मगर इस हुनर से,
कि बिखरकर भी मैं एक तस्वीर बन गई।
दर्द को सजाया तेरी यादों ने ऐसे,
कि हर ज़ख़्म में एक तहरीर बन गई।
आँखों से गिरा हर अश्क, अब हीरा बन गया,
तेरे जाने का ग़म भी ताबीर बन गई।
टूटकर भी खुद को संभाले रखा,
मैं मिट्टी थी, मगर इत्र बन गई।
जिस मोड़ पर तूने छोड़ा था मुझे खामोश,
मैं वहीं से एक नयी कहानी बन गई।
“You broke me beautifully” — और मैं तक़दीर बन गई।-
उसकी गाल पर जो तिल का निशान है।
मेरी दिल की चाहत और शायरी की जान है।।-