QUOTES ON #नमाज

#नमाज quotes

Trending | Latest
3 JUL 2017 AT 14:11

अहसास उतार कर कलम से
कागज पर कलमा लिखती हूं
लफ्ज़ों की कर इबादत मैं कागज पर नमाज पढ़ती हूं ।।

-


1 JUL 2017 AT 23:10

बैठ कर यादों के मुसल्ले पर
इश्क़ की नमाज पढ़ रहे है
कुबुल हो जाये दुआ मेरी
तो सनम मेरा ख़ुदा हो जाये ।।

-


23 APR 2017 AT 7:13

तेरी याद में मेरा झूमना....मेरा हज है मेरी नमाज़ है

ये गुनाह है तो हुआ करे, मुझे इस गुनाह पे नाज़ है.....!!!

-


22 JUN 2020 AT 15:26

कल गरीब कहकर जिसने उठा दिया था महफ़िल से।।

आज जब नमाज पढकर फेरा सलाम तो वो मेरे पास ही था....

-


11 JUN 2022 AT 8:27

मुझे तुझसे ऐतराज है

-


18 APR 2021 AT 22:57

कोई मेरा friends बतायेगा #नमाज किस भाषा का शब्द है?

-


7 MAY 2020 AT 12:39

अदब से...
सर झुकाता हूँ...
मैं मंदिर और...
मजारों पर...
मुझे पूजा नमाज़ तो...
नहीं आती है...
मगर मैं ...
ढूंढता हूँ खुद को...
इनकी चौखटों...
और चौबारों पर...

-


4 SEP 2017 AT 21:24


मे लिख दूं किताब पर तू साथ तो हो
मे पढ दूं नमाज पर मिलने की आस तो हो
मे बन जाऊ बैराग मगर उस मे कोई बात तो हो

-


2 SEP 2020 AT 1:16

रब ने हमारे लिए ये दुनिया बनाया
जमीन बनाया आसमान बनाया
पहाड़ बनाया झरने बनाया
इंसान ,पशु,पछी, जानवर,
सब कुछ रब ने इंसान के लिए बनाया
रब ने इंसान से क्या मांगा सिर्फ
पूजा,अर्चना,आराधना,नमाज़
पर इंसान इतना स्वार्थी निकला
की वो भी नही करता ।।

-


28 MAY 2017 AT 9:02

कि कोई रिश्ता नहीं रहा आपसे
फिर भी ना जाने क्यों,
मेरे सवेरे को आज भी
आपकी आदत सी है,

ये पहर ना जाने
कौन सा राग बजाता है,
कि तेरी यादों का दरबार
हर भोर सज जाता है,

लगता है तुम
‘salat al-fajr’
नियम से अदा करने लगी हो,
ये जो रोज बेमतलब से जागे रहते है
वो कुछ और नही,बहाने है शायद

जो इस खामोशी मे हम भी,
हर सवेरे​ तुम्हारा सजदा कर लेते है!

-