Sandeep Kumar   (संदीप कुमार)
481 Followers · 1.7k Following

वक़्त ने मुझ को मजबूत कर दिया है
अपना बाजूद भूलाने को
जिस दिन पता चलेगा तो सब को बताऊंगा
Joined 23 April 2017


वक़्त ने मुझ को मजबूत कर दिया है
अपना बाजूद भूलाने को
जिस दिन पता चलेगा तो सब को बताऊंगा
Joined 23 April 2017
6 MAY 2017 AT 1:52

तुम इस क्षण ठहर जाती तो अच्छा था,
गुफ्तगू ए हम-नाम से कर पाती तो अच्छा था,
तुम मुझसे इतनी दूर ना जाती तो अच्छा था,
बस उस क्षण ठहर जाती तो अच्छा था...!

-


25 APR 2017 AT 23:35

ग्रीष्मकाल की रातों में इश्क फरमाये जाते हैं...
लोग अपना चाँद देखने की खातिर छत पर पाये जाते हैं...!

-


29 APR 2020 AT 22:47

यूं खालीपन है उसके बाद
जैसे सांसें जिस्म से नदारद हों,
ज़रूरी नहीं जिनका इश्क
मुकम्मल नहीं उनमें अदावत हो.

हमने तो सीख लिया है
अपनी बेचारगी का जश्न मनाना,
उनसे कोई मिले तो कह देना
शादी की सालगिरह मुबारक हो...

-


8 FEB 2019 AT 0:41

.....

-


24 NOV 2018 AT 20:52

मैं अपने ही यार की किताब का, वो रुबाई भरा किस्सा हूँ,
अधूरा हूँ उसके लिए शायद, यूँ तो हर पन्ने का हिस्सा हूँ...

-


22 MAY 2018 AT 16:15

........

-


20 MAY 2018 AT 23:01

....

-


25 JAN 2018 AT 13:34

......

-


24 JAN 2018 AT 13:43

......

-


16 JAN 2018 AT 12:39

.......

-


Fetching Sandeep Kumar Quotes