हम भी भीगे थे...
तेरे...
प्यार की बारिश में...
यार...
तुम्हें याद है ना वो...
बारिश...
की बूंदें जो चेहरे...
को...
चूम कर गिरती रही...
जमीं...
पर तुम्हें छूकर मेरे...
प्यार मे...
यार...-
हजारों...
ख्याव देखता हूँ मैं...
रोज...
इस तन्हां सी जिंदगी
म... read more
दिल से
निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
-
अहसास
अक्सर दिल पढ़ता है
और
निगाहें
लफ्ज़ बंया करती है
तुमनें
देखा है
मुझे यारा मेरे इश्क़ में
तेरी
मोहब्बत
का असर यूँ ही जमाने
में
किसी
को इश्क़ नहीं होता-
मेरी सांसे आजकल कुछ
तहज़ीब से
नहीं चलती सांस लेने पर
दम सा
निकलता है मेरा फिर यूँ
भी लगता है
दिल का दर्दे बड़ा बे दर्दे
होता है
जिंदगी और वक्त अपने
हिसाब से
चलते हैं यहाँ पर यारों-
मेरा वजूद ही तो है जिसमें
मैं हूँ यहाँ
वरना बुत भी तो इंसानों
सा लगता है
फर्क बस दिल के धड़कने
का होता है-
यहीं दस्तूर है इश्क का तो...
रिवाज बदल दो...
कोई मिलने से रोके मुझे...
अपने यार से...
तड़प उठता हूँ मैं जब मुझे...
उसकी सूरत...
नहीं दिखती इस प्यार में...
कोई पूछे तो...
उसके बाद मेरा हाल क्या...
होता है यहाँ...
मेरे दिल की तमन्ना है तू...
मेरे होने तक...
मेरी नजर के सामने रहे...
-
मनमोहन राधे कृष्णा अति सुंदर मन भाये..
देख छवि युगल प्रेम की मेरा मन प्रेम से भर जाये...-
तुम से ही तो
मैं हूँ यहाँ
तुम नहीं तो
मेरा वजूद
है ही फिर कहाँ
तुम जान
हो इस दिल की
तुम मेरी
जीने की वजह
हो जाना-
तुम जबसे मेरी जिंदगी में आये हो...
हर पल मैंने सिर्फ तुम्हे चाहा है यार...
मेरे दिल की हर ख्वाहिश में बस...
बेइंतहां तेरा ही नाम आया है यार...
कौन कहता है बिछड़े यहाँ फिर नहीं...
मिलतें तुम खुद देख लो ना सनम...
इस जन्म में भी तुम फिर से मेरे बने...
हो मेरे यार तेरे दिल की चाहत ही...
मेरे जीने की वजह है वरना तो कुछ...
वजह ही नहीं है मेरे जीवन की...
यहाँ पर मेरे यार मै जो भी दुआऐं...
करता हूँ उस रब से मेरी नमाजों की...
आयतों में पहले सिर्फ तेरा ही...
नाम आता है यार...-
तेरी आँखों का इंतज़ार
मेरे
जीने का सबब है मेरे यार
तुम
नहीं जानते मैं गर सांस
भी
लेता है जीने के लिये तो
तुम
मेरे दिल में धड़कते हो मेरे
यार
ये बात रब जानता है या
तुम
और सिर्फ तुम ओ मेरे यार-