Shyam Sunder   (श्याम)
1.7k Followers · 3 Following

read more
Joined 31 August 2019


read more
Joined 31 August 2019
15 AUG 2022 AT 21:11

हम भी भीगे थे...
तेरे...
प्यार की बारिश में...
यार...
तुम्हें याद है ना वो...
बारिश...
की बूंदें जो चेहरे...
को...
चूम कर गिरती रही...
जमीं...
पर तुम्हें छूकर मेरे...
प्यार मे...
यार...

-


15 AUG 2022 AT 10:28


दिल से
निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी

-


14 AUG 2022 AT 20:40

अहसास
अक्सर दिल पढ़ता है
और
निगाहें
लफ्ज़ बंया करती है
तुमनें
देखा है
मुझे यारा मेरे इश्क़ में
तेरी
मोहब्बत
का असर यूँ ही जमाने
में
किसी
को इश्क़ नहीं होता

-


12 AUG 2022 AT 21:50

मेरी सांसे आजकल कुछ
तहज़ीब से
नहीं चलती सांस लेने पर
दम सा
निकलता है मेरा फिर यूँ
भी लगता है
दिल का दर्दे बड़ा बे दर्दे
होता है
जिंदगी और वक्त अपने
हिसाब से
चलते हैं यहाँ पर यारों

-


12 AUG 2022 AT 21:26

मेरा वजूद ही तो है जिसमें
मैं हूँ यहाँ
वरना बुत भी तो इंसानों
सा लगता है
फर्क बस दिल के धड़कने
का होता है

-


9 AUG 2022 AT 9:07

यहीं दस्तूर है इश्क का तो...
रिवाज बदल दो...
कोई मिलने से रोके मुझे...
अपने यार से...
तड़प उठता हूँ मैं जब मुझे...
उसकी सूरत...
नहीं दिखती इस प्यार में...
कोई पूछे तो...
उसके बाद मेरा हाल क्या...
होता है यहाँ...
मेरे दिल की तमन्ना है तू...
मेरे होने तक...
मेरी नजर के सामने रहे...

-


9 AUG 2022 AT 8:48

मनमोहन राधे कृष्णा अति सुंदर मन भाये..
देख छवि युगल प्रेम की मेरा मन प्रेम से भर जाये...

-


8 AUG 2022 AT 17:26

तुम से ही तो
मैं हूँ यहाँ
तुम नहीं तो
मेरा वजूद
है ही फिर कहाँ
तुम जान
हो इस दिल की
तुम मेरी
जीने की वजह
हो जाना

-


7 AUG 2022 AT 20:31

तुम जबसे मेरी जिंदगी में आये हो...
हर पल मैंने सिर्फ तुम्हे चाहा है यार...
मेरे दिल की हर ख्वाहिश में बस...
बेइंतहां तेरा ही नाम आया है यार...
कौन कहता है बिछड़े यहाँ फिर नहीं...
मिलतें तुम खुद देख लो ना सनम...
इस जन्म में भी तुम फिर से मेरे बने...
हो मेरे यार तेरे दिल की चाहत ही...
मेरे जीने की वजह है वरना तो कुछ...
वजह ही नहीं है मेरे जीवन की...
यहाँ पर मेरे यार मै जो भी दुआऐं...
करता हूँ उस रब से मेरी नमाजों की...
आयतों में पहले सिर्फ तेरा ही...
नाम आता है यार...

-


6 AUG 2022 AT 21:24

तेरी आँखों का इंतज़ार
मेरे
जीने का सबब है मेरे यार
तुम
नहीं जानते मैं गर सांस
भी
लेता है जीने के लिये तो
तुम
मेरे दिल में धड़कते हो मेरे
यार
ये बात रब जानता है या
तुम
और सिर्फ तुम ओ मेरे यार

-


Fetching Shyam Sunder Quotes