लोग कहते हैं दुःख बुरा होता है,
जब भी आता है रुलाता है।
मगर हम कहते हैं दुःख अच्छा होता है,
जब भी आता है कुछ सिखाता है।-
14 AUG 2020 AT 1:17
4 APR 2021 AT 23:37
नमन तुम्हारी वीरता को
नमन तुम्हारी धीरता को
जो शहीद हुए हमारी हिफाज़त में
उन शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
🙏🙏💐💐😔😔-
9 APR 2021 AT 20:54
कोई राही मिल जाय
कोई साथी मिल जाय
दुख भरे जीवन में
कोई दुख बाटने वाला मिल जाय-
8 FEB 2021 AT 13:16
चांगुलपणा फक्त योग्य व्यक्तीसमोर दाखवणेच योग्य ठरते
नाहीतर बाकीच्यांमुळे मार्गी येतो
निव्वळ त्रास आणि मनस्ताप....-
25 JUL 2021 AT 0:05
आज मन भरा हुआ है मेरा,आखिर मैं ही क्यों?
क्यों आने से पहले ही खुशियां चली जाती हैं मेरी ?
क्यों दब सी जाती हूं मैं हमेशा ही मजबूरियों मैं?
क्यों नहीं है कोई हल मेरी मुश्किलो का?
जवाब चाहिए आज सारे सवालों का💔💔-
3 JUN 2020 AT 13:57
अब बस थक चुकी हूं इस दिखावे भरी जिंदगी से
इस दुःखी मन और चेहरे पर रखी झुठी खुशी से-