QUOTES ON #दिलखुश

#दिलखुश quotes

Trending | Latest
26 OCT 2022 AT 10:34

तू नहीं तो कोई और सही कोई और नहीं तो कोई और सही .....

ऐसे लोगो की ज़िंदगी सबसे मस्त होती है
इनके पास एक बेहतरीन खासियत होती है
ये बस सिर्फ हवस के लिए किसी भी रिश्ते में किसी का भी बहुत प्यार से काटने की क्षमता रखते है।

-




दिल को दिल समझके देखो...
नाजुक नजाकत यह मामला
खुश रहना उसेभी खुश रखो...

-



💟
दिलखुश है 🇮🇳देश की,
बदलती तस्वीर देखकर।

-


4 MAY 2021 AT 16:50

हम परेशान होतें हैं और
दुनिया अच्छी तब लगती हैं जब
दिल खुशी झुमता है

-



खुशनसीब लोगों के होंठो पर
खुशी होती है, दिल में गम नहीं

-


17 JAN 2020 AT 17:54

!!स्मिथ हास्य!!
मना मधल्या एखद्या ख़ास व्यक्ती ची थोड़ी आठवन जरी आली न
तर आपल्या डोळया समोर त्या व्यक्ती चे वर्णन उभे रहते

-


28 JAN 2023 AT 10:53


जब साथ होता
तब जिंदगी आसान
और दिलचस्प बन जाती

कभी कमी तुम्हारी
कभी नारजगी बन जाती

तुमसे मिले कुछ पल
जिंदगी का एहम पल
बन जाता

सहम दिल डरे मन
को तुम से ही सुकून
पाता

Life❤

-


6 APR 2024 AT 20:25

चलो तुम्हें एक शेर सुनाएं,
तुम मेरा मज़ाक बनाओ
फिर भी हम मुस्कुराए !!

-