आसान होता है कहना
गम कोई भी हो
मुस्कुरा दिआ करो
मुश्किल है जनाब
जब दिल बेकाबू हो
आँखों मै इंतजार हो
मन मै भरोसा हो
और पूरी ना हो
तब......................................-
अक्सर ज़िन्दगी उन्ही लोंगो की
वीरान
जिनको तन्हाई मै जीने की
आदत नहीं
जो एक एकपल के लिए
तरसे
वही जानते किसी के वक़्त की
एहमियत-
आँखों से नींद चुरा ली
दिल मै बेचैनी मचा दी
जब दूर हो गए सब
आँखों ने दिल से
ख़ामोशी ला दी-
जब साथ होता
तब जिंदगी आसान
और दिलचस्प बन जाती
कभी कमी तुम्हारी
कभी नारजगी बन जाती
तुमसे मिले कुछ पल
जिंदगी का एहम पल
बन जाता
सहम दिल डरे मन
को तुम से ही सुकून
पाता
Life❤-
हमको उन लोंगो की ही फ़िक्र रहती
जिनके साथ जिंदगी बन गई
वक़्त एहसास कमी जज़्बात
ये सब सिर्फ किसी एक के लिए
फ़िक्रमन्द बना रहता है-
हुजूर
जज़्बात लिख जाते है
जब इनको कोई
सुनने और समझने वाला नहीं होता
दिल की बातो को
कुछ अलग तरह
से लिख जाते
जिनके पास अपना
होकर भी कोई ना हो
बोलते लिखते रो जाते है
वो लोग जो दिल की
बात ज़बा पर 💔
तन्हाई ढूंढ लेते
ऐसे हालत को सहन करते करते
बेकसूर होते दिल के
जो aesi सजा सेह जाते 💔💔💔-
रिश्ता
वो कटी पतंग है
जिसको जितना जोड़ो
उतना कट्टी
वो कमजोर धागा है
जितना सुलझाओ
उतना टूटता
वो भरोसा है
जितना करते
उतना मिटता
वो सुख है
जो दुख मे
मिलता
वो बंधन है
तो डोर को
तोड़ देता
😶😶😶😶😶-
अक्सर उन लोंगो को
यह एहसास होगा
जो
फ़िक्र और इंतजार करते
हाल चाल पूछो
जवाब
बेदङ्गेघा और उदास कर जाता
उनकी life से वो शख्स एक दिन
बात हाल चाल पूछ सब bnद कर जाते
Carelees person not ignore such a person-
कभी कभी अंदर से
इतने तन्हा हो जाते
के उस वक़्त हमें सुनने वाला
और समझने वाला
कोई नहीं होता
होता है तो दर्द आंसू
जहाँ सिर्फ 💔😔-
लोग तमाशा देखते
जब झगडे होते
इनकी वजह भी अपने वाले होते
जो तमाशे की तरह देखते-