QUOTES ON #दिखावामतकरो

#दिखावामतकरो quotes

Trending | Latest
5 SEP 2019 AT 14:03

....

-


5 SEP 2019 AT 9:10

नौकरियों के लिए ये चढ़ावा मत करो
बाद में सफलता का दिखावा मत करो

-


5 SEP 2019 AT 10:04

ठीक नही तुम्हारे लिए
कब तक झूठ की बुनियाद पर
खड़े रिश्तो को निभाते रहोगे
कब तक अपनी खुशियों को
सूली पे चढ़ाते रहोगे
यूँ झूठ का दिखावा कर
अपने ज़मीर को मत मारो
सच का सामना करो ।
झूठ का दिखावा मत करो

-


4 SEP 2019 AT 22:15

ना तो क़सूर है इसमे तेरा
ना ही क़सूर है इसमे मेरा
ये तो वक़्त ही करवट बदल गया
मिला उड़ती पँखो को नया सवेरा

हर ज्ञानी ज्ञान को तिनका माने
खरे हीरे की क़ीमत जौहरि जाने
नियति से नियत का हो निर्माण
तूँ तेरी ये दुनियां ले ख़ुद पहचान

था मासूम वो लम्हा चला गया
यहाँ मूर्ख अनुभव से छला गया
कल जो अपनत्व का सम्मान था
आज वही शब्द आत्मा जला गया।

ना तो क़सूर है इसमे तेरा
ना ही क़सूर है इसमे मेरा
ये तो वक़्त ही करवट बदल गया
मिला उड़ती पँखो को नया सवेरा

-


30 OCT 2020 AT 7:50

दिखावे के लोग मुझे पसंद नहीं आते😏
शायद इसी वजह से रिश्ते टिक नहीं पाते✌🏼🤦
झेल लेंगे हम आपकी नफरत भी😊
पर शिद्दत से करो तो सही...🙈

-


5 SEP 2019 AT 9:11

जो है उसमे जिओ...
तड़पते रहोगे हमेशा,
बड़े बड़े ख्वाब को लेकर...
जो छोटे छोटे सपने है,
पहले उनपे भी तो ध्यान करो...

-


28 FEB 2021 AT 17:04

"YQ" पर कुछ लोग खुद "महान" समझते हैं
लोगों को दुनियादारी से अनजान समझते हैं

यार बात बात पर उनका ईगो हर्ट हो जाएगा
खुद को तो ज्ञानी दूसरों को अज्ञान समझते हैं

बहुत तितलियाँ उड़ती फिरती है प्रोफ़ाइल में
करेक्टर को छोड़ लेखन को जान समझते हैं

जिनको राजनीती के अलावा कोई काम नहीं
वो भी यहां खुद को नेता की🤬🤬समझते हैं

वो पूरे दिन YQ पर पड़े रहेंगे और खुद को
बहुत समझदार और व्यस्त इंसान समझते हैं

तुम्हारे लेखन को पसंद करते हैं तुमको नहीं
समझ जाओ जो खुद को भगवान समझते हैं

'कपिल' उनको हप्प कहना चाहता हूँ जो जो
ऐसी हरकतें करके खुद को महान समझते हैं

-


5 SEP 2019 AT 10:30

खुद के साथ छलावा मत करो,
जैसे हो वैसे ही रहो,
गुरु के दिखाए रास्ते पर चलो,
कुछ करके दिखाओ,
गुरु से जो सीखा
उसी सीख पर अमल करके दिखाओ,
दिखावा मत करो,
वो गुरु है सब जानते है,
सिर्फ तुम्हारा भला ही चाहते है ।

-


29 AUG 2021 AT 22:59

मोहब्बत चेहरे से नही , रूह से की जाती है !
यही बात सुनके उनकी ,,,
हमने इश्क ए इज़हार किया,,
"शक्ल देखिए आयने में !"
"बोलके दिल पे गहरा घाव दिया "

-


5 SEP 2019 AT 9:16

जैसे हो वैसे ही रहो,
सुख दुख की चिंता मत करो
भाग्य से अधिक, और
समय से पहले किसी को कुछ नहीं मिला है।

-