Kulkirti   (Kulkirti chaurasiya ✍)
1.5k Followers · 10 Following

Joined 16 August 2019


Joined 16 August 2019
22 JUL 2024 AT 17:37

दुनियाँ एक दरिया...

-


4 JUL 2024 AT 11:10

ये कठिन समय है
गुज़र जायेगा,
जाते हुए बहुत कुछ सिखा जायेगा,
रखना हौसला तू
क्योंकि अच्छा समय जल्द आयेगा।

-


31 MAY 2024 AT 9:18


दूर होकर भी पास हो
तुम सबसे खास हो,
मेरे जीने की आस हो
एक प्यारा सा एहसास हो।

-


12 MAY 2024 AT 13:53

कैसे शुक्रिया अदा करु उसका
जिसने इस दुनियां में मुझे लाया था...

-


20 MAR 2024 AT 21:28

जो दूर है उसकी अहमियत बड़ा दे
वो है समय,
जो पास है उसकी अहमियत घाटा दे
वो है समय
जो गहरे से गहरे ज़ख्म भर दे
वो है समय
और जिसे कोई ना खरीद सके
वो है समय।

-


28 FEB 2024 AT 21:48

हां मैं बदल रही हू
गिरते पड़ते संभल रही हू,
लोगो को समझ रही हू
सब टूटते देख रही हू,
हां मैं बदल रही हू,
पिछला सब पीछे छोड़
अब आगे मैं बड़ रही हू।

-


27 FEB 2024 AT 14:28

हर झगड़े की जड़ यहीं थी
कि वो अपनी बात पर अड़ी थी,

और बात बस यहीं थी
कि वो अपनी जगह सही थी
और हम अपनी जगह सही थे।

-


30 OCT 2023 AT 22:13

इस भीड़ में कहीं खो गई हूं,
बेपरवाह मैं हो गई हूं,
मंजिल तो मैं भूल गई हूं
अपनों के बीच अकेली हो गई हूं,
सपने सारे भूल गई हूं
बस आँखों में आंसू लिए घूम रही हूं,
अब खुद से ही पूंछ रही हूं
आखिर मैं ज़िंदगी से क्यों खेल रही हूं।

-


25 OCT 2023 AT 21:01

मोहोब्बत में कहाँ दम था
हमें तो दोस्ती ने तोड़ दिया,
आज फिर एक दोस्त
मुस्किल वक्त में अकेला छोड़ गया।

-


25 OCT 2023 AT 20:37

काश फिल्मों वाली दोस्ती सच में होती
हर लड़ाई के बाद दोस्ती और गहरी होती।

-


Fetching Kulkirti Quotes