दुनियाँ एक दरिया...
-
ये कठिन समय है
गुज़र जायेगा,
जाते हुए बहुत कुछ सिखा जायेगा,
रखना हौसला तू
क्योंकि अच्छा समय जल्द आयेगा।-
दूर होकर भी पास हो
तुम सबसे खास हो,
मेरे जीने की आस हो
एक प्यारा सा एहसास हो।-
जो दूर है उसकी अहमियत बड़ा दे
वो है समय,
जो पास है उसकी अहमियत घाटा दे
वो है समय
जो गहरे से गहरे ज़ख्म भर दे
वो है समय
और जिसे कोई ना खरीद सके
वो है समय।
-
हां मैं बदल रही हू
गिरते पड़ते संभल रही हू,
लोगो को समझ रही हू
सब टूटते देख रही हू,
हां मैं बदल रही हू,
पिछला सब पीछे छोड़
अब आगे मैं बड़ रही हू।-
हर झगड़े की जड़ यहीं थी
कि वो अपनी बात पर अड़ी थी,
और बात बस यहीं थी
कि वो अपनी जगह सही थी
और हम अपनी जगह सही थे।
-
इस भीड़ में कहीं खो गई हूं,
बेपरवाह मैं हो गई हूं,
मंजिल तो मैं भूल गई हूं
अपनों के बीच अकेली हो गई हूं,
सपने सारे भूल गई हूं
बस आँखों में आंसू लिए घूम रही हूं,
अब खुद से ही पूंछ रही हूं
आखिर मैं ज़िंदगी से क्यों खेल रही हूं।-
मोहोब्बत में कहाँ दम था
हमें तो दोस्ती ने तोड़ दिया,
आज फिर एक दोस्त
मुस्किल वक्त में अकेला छोड़ गया।-
काश फिल्मों वाली दोस्ती सच में होती
हर लड़ाई के बाद दोस्ती और गहरी होती।-