Kulkirti   (Kulkirti ✍)
1.5k Followers · 14 Following

Joined 16 August 2019


Joined 16 August 2019
8 HOURS AGO

समय की रेत हाथ से फिसलती जाए,
हर घड़ी जीवन का रंग बिखराए।
जो खोया, वो याद बन जाए,
जो पाया, वो जीवन सजाए।
जो इसे साधे वही शिखर को पाए,
समय ही भाग्य का दीपक जगमगाए।

-


20 HOURS AGO

वो वादा जो कल तक सांसों में बसा था,
आज बेवजह की चुप्पियों में खो सा गया है।
दिल पूछता है – क्या यही अंत है हमारी दोस्ती का?
या फिर दर्द के साथ ही एक नई शुरुआत है।

-


10 SEP AT 22:08

मेहनत वो लौ है, जो हवा से खेलना जानती है,
बुझने की कोशिश में और तेज़ जलना जानती है।
उसकी रौशनी में ही सपनों का काफ़िला चलता है,
वक़्त का अंधियारा उसके आगे ठहरता है।

-


10 SEP AT 22:03

दोस्ती की डोर थी नाज़ुक, ज़रा सी बात में टूट गई,
सपनों की नाव बीच लहरों में ही डूब गई।
चेहरों की पहचान अब धुंध में गुम हो गई,
बस यादों की छाँव रह गई, जो मन में सो गई।

-


10 SEP AT 19:20

रिश्तों की डोरी धीरे-धीरे ढीली पड़ रही है,
हंसी की वो शामें अब यादों में सिमट रही हैं।
तुम दूर हो रही हो, मैं फिर भी साथ चलना चाहती हूँ,
पर अब ये दोस्ती जैसे किसी मोड़ पर टूट रही है।

-


10 SEP AT 12:45

एक ही पल में कितनी दूरियाँ पैदा हो गईं,
बिन शब्दों के दिलों में खामोशी बस रह गईं।
साथ चलने की कस्मे अब बोझ बनकर रह गई,
दोस्ती की तस्वीरों में गहरी दरारें साफ़ उभर गई।

-


10 SEP AT 10:27

धन की चमक में खो गया मन,
स्वार्थ की राहों में बिखर गया जीवन।
हथेली पर रखा सोना भी भारी,
पर प्रेम की छाया ही है असली साथी प्यारी।
जो बाँट दे अपना सुख और दान,
वही बनाता है दुनिया में पहचान।

-


9 SEP AT 18:18

ग़ुस्सा वो चिंगारी है,
जो भीतर ही भीतर भड़कती है,
फिर अचानक चेहरा लाल कर देती है।

ये बाढ़ की तरह शब्दों के तट तोड़ देती है,
और सूखने पर बस पछतावे की दरारें छोड़ देती है।

कभी तलवार बनकर रिश्तों को काट देती है,
तो कभी आईने की तरह
हमें ही हमारा टूटा हुआ चेहरा दिखा देती है।

-


9 SEP AT 11:05

अंधेरों में जलना ही सूरज बनाता है,
संघर्ष ही इंसान को फ़ौलाद बनाता है।

-


9 SEP AT 7:24

भीड़ के समंदर में हर कोई अकेला है,
ये सच हर रूह ने कभी न कभी झेला है।

-


Fetching Kulkirti Quotes