यहां जिंदगी की बात कौन करता है
तेरे बिना एक लम्हा भी मुश्किल से गुजरता है-
You have time to remember.
If you have a heart, you talk.
Was a zamana when without us,
There were not even a single moment.
But once upon a time,
Just a moment...-
तेरे साथ रहे भी बहुत हैं
Tere Bina जिये भी बहुत हैं
तुझसे मिलते भी बहुत हैं
Tere Bina तनहा भी बहुत हैं
तेरे साथ मुस्कुराये भी बहुत हैं
Tere Bina रोये भी बहुत हैं
हम तेरे आशिक़ भी बहुत हैं
Tere Bina पागल भी बहुत हैं
हम तेरे अपने भी बहुत हैं
Tere Bina पराये भी बहुत हैं-
तू आखरी आँसू
ओ यारा
है आखरी तू गम!
दिल अब कहाँ है जो दोबारा
दे दें किसी को हम!
अपनी शामों में हिस्सा फिर किसी को ना दिया
इश्क़ तेरे बिना भी मैने तुझसे ही किया!😍😍-
हाथ तेरा छूट गया..
जाने रब्ब रूठ गया..!
सांसे मेरी बसी है तुझमें...
तेरे बिना बेकार हूं मै..!!
😖😖.....💔
-
जिंदगी से बहुत रूठी हुई हूं मैं
ख्वाइश है कि तुम मनाओ हमें
तड़प रही हूं तेरे वियोग में सनम
एक दफ़ा ही सही पर समझाओ हमें
मन व्याकुल है तेरे प्रेम की प्यास में
समंदर ना सही कमंडल भर जल पिलाओ तो हमें
जल रही हूं मैं तेरे विरह ज्वाला में
एक बार प्रेम-वर्षा से भिगाओ तो हमें
हाल-ए-दिल तुम्हें क्या सुनाएं, ओ कान्हा
बरसाने की राधा की तरह तड़पाओ ना हमें-
काँटों से भरा है चमन, काँटों से घिरी है कलियाँ,
महक से है रहना दूर, फिर गुलिस्तां देखिये!
हिदायत भी बहुत है, शिकायत भी बहुत है,
शिकन पेशानी पे न हो, ये मोहब्बत की रवायत देखिये!
नजारा रूह का भी है, नज़ारा दिल का भी है,
दीदार की सख़्त मनाही, नज़रों की मजबूरियां देखिये!
दर सदियों से बंद है, सदियों से दरिचे भी,
दस्तक की सूरत न हो, फिर घर को देखिए!
शब में चाँद न हो, न दिन में आफ़ताब,
फिर न हो तो कयामत का इंतजार देखिए!-
एक आस बाकि ,
एक मुराद बाकि ......
तेरे बिना मेरी हर एक याद बाकि .......-