दे दो मुझे अपने रिश्तेदारों का पता।
प्रेम की तेरहवीं का कार्ड भेजना है।-
3 MAR 2021 AT 8:18
23 SEP 2020 AT 16:59
"ख्वाहिश"
तुम हो अगर समंदर, तो किनारा बनना है मुझे।
तुम गिरे जो कभी, तो सहारा बनना है मुझे।
बनकर चिराग जाने कितने अंधेरे मिटाए हैं तुमने,
तेरी इन रोशन शामों का नजारा बनना है मुझे।-
26 FEB 2019 AT 22:17
दे दी हमने श्रद्धांजलि जवानों की तेरहवीं पर,
अब देखते हैं हम क्या करते हो तुम आतंकियो के चालीसवें पर....!-
3 MAR 2021 AT 10:06
किसे भेजोगे कार्ड तुम,
रिश्तों की तेरहवीं करके ही
तुम्हें पाया है l-
26 SEP 2018 AT 18:20
कोई नहीं रोता बस फर्ज निभाए जाते हैं
तेरहवीं में भी कुछ लोग बस दावत खाने आते हैं-
27 FEB 2019 AT 18:41
Tehrwi bhi ho gayee ,
Chaliswaa bhi ho jayega ,
Bass intezaar to is baat ka hai ,
Barsi hogee pakistan k daman k sath .-
3 MAR 2021 AT 8:29
प्रेम में फ़ना हुए हैं मेरे, रिश्ते कई
प्रेम के सुर
प्रेम के असुर
प्रेम में लापता
प्रेम से राब्ता
प्रेम में अंतर्ध्यान
प्रेम का सम्मान
बोलो, कैसे रिश्तों की सूची चाहिए?-