QUOTES ON #तर्क_वितर्क

#तर्क_वितर्क quotes

Trending | Latest
18 JUN 2017 AT 1:50

तर्क-वितर्क होने लगे 'रिश्ते' में अब
हमारा प्यार भी 'सियासी' हो चला

- साकेत गर्ग

-


4 APR 2020 AT 17:21

शास्त्रार्थ आता तुमको
तर्क वितर्क में दोषी ठहराए मुझको।

-


4 APR 2020 AT 17:29

शास्त्रों के ज्ञाता .तर्क वितर्क मे माहिर तुम

मै अज्ञान इन सब से पर दोषी कहलांऊ मैं

-



जीवन में तर्क वितर्क तो होते ही रहते हैं! लेकिन..
जीवन में ज्यादा सोचना भी एक नकारात्मकता है!
जो उन समस्याओं का भी निर्माण करती है!
जो वास्तविकता में कहीं होती ही नहीं हैं...!!

🌷आपका दिन शुभ हो🙏🌷

-


13 JAN 2020 AT 22:44

लोचा समझ न आये मुझको,
पीठ पीछे काहे होता तर्क वितर्क
तू खुद में गर सही है ,
फिर काहे बात की है फ़िक्र

-


11 AUG 2019 AT 20:11

वही करो जो तुम्हारा दिल चाहता है
अधिवक्ता तो बहुत हैं वो
तर्क वितर्क करेंगे हीं.

-


26 JUN 2024 AT 22:44

प्रेम एक मीठी चाशनी...

Caption💖👇

-


20 AUG 2018 AT 11:53

बुद्धीच्या कौशल्यला विकासाची जोड मिळाली की
आत्मविकसीत ज्ञानाचा प्रवास रणांगणावरती नक्कीच सुरू होतो..

-


24 NOV 2020 AT 6:25

मेरे प्रेम के रूप में, आ नहीं सकता फर्क
हृदय और मस्तिष्क में होता तर्क वितर्क

-


9 OCT 2019 AT 20:40

मैनें आज उसकी
विषम परिस्थितियों को
देखा है...

आज फिर मैंने उसको
बंद दरवाजों में
चीखते देखा है..

निशब्द हूं..😔
( शेष अनुशीर्षक में )

-