QUOTES ON #तबीयत

#तबीयत quotes

Trending | Latest
9 NOV 2020 AT 18:48

अचानक से मेरी तबीयत में सुधार आ गया
जबसे हुआ है तबादला मेरा उसके शहर में

-


17 DEC 2018 AT 22:30

पहले तबीयत नासाज़ होने पर
चारागर मेरा मुझे मीठी दवाई देता था
इस बार तबीयत नासाज़ होने पर
कड़वी दवाई दी जा रही है

लगता है तबियत मेरी ला-ईलाज़ हो गई है

- साकेत गर्ग 'सागा'

-


23 JUL 2021 AT 12:56

दुनिया के लोगों की समझ में
अच्छे और बुरे स्वभाव (मिज़ाज, तबीयत, प्रकृति) की परिभाषा क्या है?
यदि आप उनके गलत काम में उपयोगी होते हैं
तो अच्छे स्वभाव वाले, अन्यथा बुरे स्वभाव वाले !
इसीलिए ऐसे लोगों की बातों से
विचलित नहीं होना चाहिए।
मानसिक स्वस्थता, स्थिरता
और दृढ़ता बनाए रखनी चाहिए।

-


1 MAY 2017 AT 2:09

ख़ामोश सी एक नदी का किनारा था
किनारे पर खड़ा एक हरा-भरा दरख़्त था
दरख़्त के नीचे एक चटाई बिछाई थी
चटाई पर फूलों की सेज़ भी सजाई थी
तभी एक मदमस्त हवा का झोंका आया
ज़ालिम झोंके ने मासूम पंखुड़ियों को उड़ाया
उड़ती-उड़ती पंखुड़ियां जा पहुंची उनके कऱीब
खुली थी ज़ुल्फें जिनकी, देखता रहा मैं गऱीब
बला का हुस्न था, हुस्न में ख़ुशनुमा रवानी थी
शुरू हुई यहीं से हमारी मोहब्बत की कहानी थी
आज भी बैठे हैं उसी नदी के किनारे
मगर नदी में अब उफ़ान है
दरख़्त है अभी भी वहाँ
पर वो भी अब 'हरे' से अन्ज़ान है
चटाई है, पर मटमैली सी
फ़ूल हैं, पर मुरझाये से
हवा का झोंका भी अब गर्म है
हमारी तबीयत भी कुछ नर्म है
लगता है जैसे कुछ कमी है
मौसम में घुल रखी नमी है
ना वो खुली ज़ुल्फ़ों का नज़ारा है
ना उसके हुस्न के दीदार का सहारा है
बैठा हूँ मैं अब भी वहाँ
भूल आया हूँ अपना सारा 'जहां'
इंतेज़ार है, क़रार है
ख़ुदा है, उस पर ऐतबार है
- साकेत गर्ग

-


14 DEC 2018 AT 12:49

बिगड़ी तबीयत ठीक करने को चारागर बहुत हैं
बिगड़ी फ़ितरत सुधरे ऐसा भी कोई दर होना चाहिए

-


15 JUN 2021 AT 11:16

तुम्हारा तबीयत होगा तो बताना
तुमको मोहब्बत होगा तो बताना
सुनो फिलहाल तो दोस्त हैं ना हम
तुमको नफरत होगा तो बताना

-


30 SEP 2020 AT 7:29

उस इंसान का साथ हमेशा दो
जिसकी तबीयत खराब हो
लेकिन
उस इंसान का साथ कभी मत दो
जिसकी नियत खराब हो।

-


1 AUG 2021 AT 0:42

ये जो बे मौसम
तबीयत बदल गई है
ना तेरी
समझते सब हैं हम
कि कैसे बदलती
फितरत के साथ
नियत बदल गई है तेरी

-


21 JUL 2017 AT 22:43

तू तबीयत भी तबीब भी मेरी
तू माँ भी और मालिक भी मेरी

-


28 JUN 2017 AT 11:38

पुकारू कितना भी नही आती
शग़ुुफ्ता तबीयत
जो बाबुल तेरी दहलीज़ पर
हम छोड़ आए

-