गलत क्या है?
बिना कुछ जाने किसी को गलत समझना गलत है।-
इतना प्यार करते हो कि
आज तक मेरी किसी भी
नाराजगी का कारण ना
समझ सके।😔-
लोगों को जताने से क्या मतलब
कि हम उससे बहुत प्यार करते हैं
जबकि उसे ही एहसास न हो।-
दूर रहकर भी तू मेरे दिल के सबसे पास है,
जो हर खुशी दे जाए वो सुंदर एहसास है।
जीते हैं तेरी हर बातों को याद करके तेरे इंतजार
में, खुदा करे कोई कमी ना हो हमारे प्यार में।
लड़ना, झगड़ना रूठना,मनाना तो हर प्यार की रीत
है, पर जो आसानी से ना टूटे वही तो सच्ची मीत है,
शुक्र है उस रब का, जिसने बनाया तुझे मेरा प्रीत है।😘-
जिस समय जिस खुशी की
उम्मीद रहती है वो पल गर
यूं ही चला जाए तो फिर कोई
कितना भी मना ले खुशी होती
ही नहीं।-
जो मन की भावनाओं को समझ
ना सके वो अपना ही क्या
उससे उम्मीद करना मूखर्ता है।-
कभी खुद से फुरसत मिले
तो हमारी भी खैर ले लिया
कीजिए हर पल नहीं कम से
कम कुछ पल तो दिया कीजिए,
हर दिन एक नयी उम्मीद लिए
बैठे हैं कम से कम अब तो बात
कर लीजिए।-
निगाहें बिछाएं बैठी हूं
तुम्हारे इंतजार में
ऐ-खुदा कुछ तो रहम
कर, क्या कोई कमी है
मेरी फरियाद में।-
कुछ लोग होते ही ऐसे हैं
कि उनके लिए परेशान
होने से वे हमें ही अपनी
परेशानी समझ लेते हैं।-