QUOTES ON #ठग

#ठग quotes

Trending | Latest
12 FEB 2020 AT 15:16

जमीं से रिश्ता तुड़वा कर, चांद से रिश्ता ढुंढता है।
यें जो विज्ञान है ना, इंसान को बड़ा ठगता है।

-


7 MAY 2021 AT 20:05

कौन ठगवा नगरिया लूटल हो
चंदन काठ के बनल खटोला, ता पर दुलहिन सूतल हो
उठो सखी री माँग संवारो, दुलहा मो से रूठल हो
आये जमराजा पलंग चढ़ि बैठा, नैनन अँसुवा टूटल हो
चार जने मिल खाट उठाइन, चहुँ दिसि धूँ-धूँ उठल हो
कहत कबीर सुनो भाई साधो, जग से नाता छूटल हो

-


6 JAN 2019 AT 21:27

ठग लिया उसने मुझे,
अपनी मीठी बातों से,
दिल में रहने आया था,
मेरे रोम रोम में बस गया ।

-


9 FEB 2021 AT 12:28

दुनिया ठगी जाती है शातिर इरादों से,
हमें तो उसके भोले इरादों ने ठग लिया।

-


27 MAY 2021 AT 22:15

माया छल गयी, माया ले गयी
मोह की गठरी सर कौन रखेगा?

-


19 SEP 2016 AT 23:54


ठग लिया आज फिर
उसकी आँखों ने मुझे,

बोली कुछ नहीं
फिर भी सब कुछ कह दिया मुझे ,

सोचता रहा...
उससे कितना हिसाब करना था मुझे,

जाने कहाँ गुम था...
क्या हो गया था मुझे

- साकेत गर्ग

-


12 OCT 2021 AT 23:10

धैर्य करू कब तक नाथ
अब न मुझे तुम ठग पाओगे
ना देर करो मेरे स्वामी वर्ना
शून्य कुटी ही तुम पाओगे

-


27 MAY 2021 AT 22:12

ज़िन्दगी ठग रही हर पल यहाँ,
और किसी को कौन ठगेगा?

-


18 DEC 2019 AT 11:58

बहुत सस्ते में ठग लिए जाते है वह लोग
जो दिमाग से नहीं दिल से रिश्ता बनाते है

-


23 JAN 2019 AT 13:57

कोई लुटेरा था या ठग था वो

सौदा जज्बातों का कर गया

दिल लेकर दर्द-ए -जुदाई नाम कर गया

कहते हैं लोग सादा दिल था वो

-