अगर तुमको नही है अपने प्यार पर विश्वास
तो यकीन मानो तुमको अभी हुआ ही नही प्यार-
जानते हो!
सारे वैवाहिक बलात्कार (marital rape)
रात के सन्नाटे में होते है,
फिर भी चीखें
सुनाई नहीं देती,
क्यों?
विज्ञान कहता है
2000Hz से ऊपर की तरंगे
पराश्रव्य तरंगे
मनुष्य के कान
नहीं सुन सकते.....पर
कुत्ते सुन सकते है,
शायद इसलिए
रात में भौंकते है,
प्रेत, आत्मा नहीं
हैवानियत देख कर
अनसुनी चीखें सुनकर!
पशुता देख
पशु रोते है.......
हाँ!....कुत्ते
अनहोनी का
संकेत देते है....!-
कोई जाना चाहता हैं..!
तो उसे जाने दो,
जबरदस्ती से रिश्ते नहीं निभाए जाते..!!-
मुझे समझ नही आया की लोग क्यूं
मुझसे दूर जा रहे हैं ,
हैं उन्हें कोई शिकवा शिकायत या
बस जबरदस्ती का रिश्ता निभा रहे हैं .....!-
गर होगें साथ तुम
हर राह आसान हो जाएगी
हमें कहां मालूम था की
राह में फूलों की बरसात
बारिशों के आगस से भी किमती हो जाएगी
चैन की आह भरने के लिए भी
इजाज़त तुम्हारी लेनी पड़ेगी-
तुम्हारे लिए हमारे रिश्ते अगर मजबूरी है,
तो फिर रहने दो जबरदस्ती की
नजदीकीयाँ कौन सा जरूरी हैं-
जबरदस्ती के नजदीकी से,,
एक सुकून की दूरी अच्छी है.....
दुवाओ में मुकम्मल हो मौत मेरी,,
सुकून मिले तुझे तो मौत ही अच्छी है....
जहां पहचान सके न कोई,,
वहां अंजान ही अच्छे है...
लफ्जो के धीमी आवाज दिल में करे शोर,,
वहां निशब्द ही अच्छे है...
जहां मिले न सके तिनकों को घरौंदे,,,
वहां तसल्ली ही अच्छी है....
-
" जिन्दगी में कभी जबरदस्ती मत करो "
ना प्यार के लिए ना बात के लिए लोग तो वहीं करेंगे जो उनको करना है!!🖤-
जबरदस्ती मत मांगना किसी का साथ ज़िन्दगी में,
कोई खुद चलकर आये, तो उसकी ख़ुसी ही कुछ और होती हैं...!!
-