पानीपुरी खा कर तुम
पानीपुरी सी हो गयी
मैं चटकारे लेता रहा
तुम पानी पानी हो गयी-
17 MAY 2019 AT 6:16
12 MAY 2020 AT 17:43
समझदार सास और नासमझ सास में अंतर
एक सास दूसरी सास से चटकारे लेते हुए😝
प्रश्न :-तेरे घर से बरतनों में खटपट की आवाज़ बहुत सुनाई देती हैं?😏
उत्तर:-(नासमझ सास )सही कह रही हों मेरी बहू को काम करने की तमीज ही नही है बर्तन तक मांझने नही सिखाये उसके माँ बाप ने😣
समझदार सास :- खटपट की आवाज़ यूँही तो नही आती होंगी
कुछ तो पकता होगा ना 🤐-
9 JAN 2020 AT 10:55
शैतानियों का बचपन ,छुपा रखा है
दिल की इक छोटी दराज में,
जीवन में कसैलापन आते ही,
चटकारे लेकर उसको चख लेती हूं।-
17 JUL 2020 AT 8:45
फीकी दाल जैसा लिखना मेरा
चटकारे ले उसको पढ़ना तेरा..
दूर से ही सही, स्वाद बढा़ ही जाते हो...-
6 FEB 2019 AT 18:35
चटपटी सी जिंदगी में, कितने चटकारे लिए हमने
कुछ चटकारे जिंदगी ले, तो गम किस बात का है..!!-
12 APR 2022 AT 17:30
ये दुनिया भी कितनी अजीब है, जो किसी के छल रहित व्यवहार को हजम नहीं कर पाती, और छल-प्रपंचों को चटकारें ले लेकर पचा जाती है |
-